विराट कोहली (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया है, जिसके बाद अब दोनों टीमों का सामना कानपुर में 27 सितंबर को होने वाला है। यह मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैच में भारत के स्टार प्लेयर विराट कोहली के निशाने पर कई दिग्गजों के रिकॉर्ड हैं, जिन्हें वह इस मुकाबले में तोड़ सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक में हुए पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली अपने फॉर्म में दिखाई नहीं दिए। लेकिन उनके फैंस को उम्मीद है कि वह कानपुर टेस्ट में धमाल मचा सकते हैं। ऐसे में अगर कानपुर में उनका बल्ला बोलता है तो वह भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ सकते हैं।
कानपुर टेस्ट में विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ जमकर गरज सकते हैं। उनके पास क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। कानपुर टेस्ट में अगर कोहली 35 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। यह रिकॉर्ड वह अपने नाम कर सकते हैं।
आज के समय में यह रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम पर है, जिन्होंने 623 पारियों में 27 हजार रन बनाए थे। जबकि कोहली ने अब तक 534 टेस्ट मैचों में 593 पारियों में 26,965 रन बना चुके हैं। ऐसे में कानपुर टेस्ट में कोहली 27 हजार रन बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट में पाकिस्तान की टीम में होगे बड़े बदलाव! बासित अली ने जताई उम्मीद
इतना ही नहीं, कोहली कानपुर टेस्ट में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ सकते हैं। अगर विराट बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक जड़ते हैं तो वह अपने करियर का 30वां शतक लगा लेंगे। फिलहाल वह 29 शतक के साथ ब्रैडमैन की बराबरी पर हैं।
इसके अलावा कोहली दूसरे टेस्ट में चौके जड़ने के मामले में भी धमाल मचा सकते हैं। इस समय कोहली के नाम अब तक 114 टेस्ट में 993 चौके हैं। ऐसे में अगर वह 7 चौके लगा देते हैं तो वह टेस्ट करियर में एक हजार चौके लगा लेंगे।
जबकि फील्डिंग के मामले में भी कोहली पीछे नहीं हैं। वह कैच पकड़ने ले मामले में भी एक रिकॉर्ड बना सकते हैं। कोहली के नाम पर टेस्ट में 113 कैच हैं। ऐसे में यदि कानपुर टेस्ट में वह 2 कैच और पकड़ लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे । सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में कोहली भारत के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ (210 कैच) और वीवीएस लक्ष्मण (135 कैच) के बाद तीसरे स्थान पर आ जाएंगे।