IND vs AUS: एडिलेट वनडे में हुए 3 अहम बदलाव, भारत फिर से बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी
IND vs AUS 2nd ODI Match: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर एक बार फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लगातार दूसरे मैच में मार्श ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में करारी हार के बावजूद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है और पहले मैच के खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी विजयी लय के बावजूद तीन बड़े बदलाव किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने किए तीन बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने जोश फिलिप, नाथन एलिस और मैथ्यू कुहनेमन को बाहर करते हुए एलेक्स कैरी, जेवियर बार्टलेट और एडम जंपा को टीम में शामिल किया है। यह बदलाव ऑस्ट्रेलिया की रणनीति को दर्शाते हैं, जो एडिलेड की पिच और परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किए गए हैं। वहीं, भारतीय टीम से उम्मीद की जा रही है कि वह पहले मैच की गलतियों से सबक लेगी और इस मुकाबले में मजबूत वापसी करेगी।
पहले वनडे में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही थी। कप्तान शुभमन गिल केवल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे, जबकि विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए थे। रोहित शर्मा भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। नतीजतन, भारत बड़ा स्कोर नहीं बना सका और ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर पर इस मैच में रन बनाने का भारी दबाव है।
विराट कोहली इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने के बेहद करीब हैं। उन्हें एडिलेड में 1000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए सिर्फ 25 रन चाहिए। अगर वह ऐसा करते हैं, तो वे इस मैदान पर 1000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी एक खास मुकाम के करीब हैं—उन्हें ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 1000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे का लाइव अपडेट
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड।