
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
Indian Cricket Team in Visakhapatnam: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर विशाखापत्तनम के एक सिनेमा हॉल में बॉलीवुड फिल्म बॉर्डर 2 देखी। सनी देओल और वरुण धवन स्टारर यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है और देशभक्ति की भावना से भरपूर मानी जा रही है। सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले खिलाड़ियों को मानसिक रूप से तरोताजा करने के उद्देश्य से यह आउटिंग आयोजित की गई थी। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में भारतीय खिलाड़ी बस से उतरकर थिएटर की ओर जाते नजर आए, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।
मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन भी उतना ही दमदार रहा है। गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी की। अभिषेक शर्मा ने 68 रन जबकि सूर्यकुमार यादव ने 57 रनों की तेज पारी खेली। भारतीय टीम ने केवल 10 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया, जिससे न्यूजीलैंड पूरी तरह बैकफुट पर नजर आया।
The whole Indian T20 team from suryakumar Yadav, Hardik Pandya t coach Gautam Gambhir and all other support staff everyone watched Border 2 in Vizag last night.🇮🇳❤️ pic.twitter.com/veXLOhT23b — 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) January 27, 2026
भारत के सीरीज पहले ही जीत लेने के बाद अब बचे हुए दो मुकाबलों में टीम मैनेजमेंट बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने पर विचार कर सकता है। ऐसे खिलाड़ी जिन्हें अब तक कम मौके मिले हैं, उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। यह रणनीति टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम की गहराई परखने में मददगार साबित हो सकती है।
बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ शेष दो टी20 मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पेट की समस्या से जूझ रहे तिलक फिलहाल बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। बोर्ड के मुताबिक, उन्हें पूरी तरह फिट होने के लिए अभी और समय की जरूरत है। तिलक वर्मा 3 फरवरी को मुंबई में टीम के साथ जुड़ेंगे और टी20 वर्ल्ड कप के वार्म-अप मैच का हिस्सा बनेंगे।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी, भारतीय टीम 4 फरवरी को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी
तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर सीरीज के अंत तक टीम इंडिया के साथ बने रहेंगे। तिलक का टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड शानदार रहा है और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वह पूरी तरह फिट होकर जल्द वापसी करेंगे। वहीं, चौथा टी20 मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है, लेकिन अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि क्या टीम इंडिया न्यूजीलैंड का 5-0 से क्लीन स्वीप कर पाती है या नहीं।






