
भारत बनाम बांग्लादेश (फोटो-सोशल मीडिया)
BCCI Freezes 2026 Bangaldesh Tour: भारत और बांग्लादेश के बीच अब विवाद बढ़ते दिखाई दे रहा है। दोनों देश के बीच अब क्रिकेट में दूरियां नजर आने लगी है। भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार (3 जनवरी) को वर्ष 2026 में प्रस्तावित बांग्लादेश दौरे को फिलहाल रोक दिया है, जिसकी घोषणा हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने की थी।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अब BCCI इस दौरे को लेकर भारत सरकार से मंज़ूरी लेने की प्रक्रिया अपनाएगा। इससे यह संभावना भी मजबूत हो गई है कि भविष्य में भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट संबंध भारत–पाकिस्तान मॉडल की तरह हो सकते हैं, जहां दोनों टीमें सिर्फ़ ग्लोबल टूर्नामेंट्स में न्यूट्रल वेन्यू पर ही आमने-सामने आएंगी।
गौरतलब है कि यह द्विपक्षीय सीरीज पहले 2025 में आयोजित होनी थी, लेकिन दोनों देशों के बीच बिगड़ते रिश्तों के चलते इसे टाल दिया गया। इससे पहले दिसंबर में भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीमों के बीच प्रस्तावित सीरीज़ भी स्थगित कर दी गई थी।
रिपोर्ट में BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा गया कि हम पिछले साल भी बांग्लादेश नहीं गए थे। BCB ने अपना इंटरनेशनल कैलेंडर ज़रूर जारी किया है, लेकिन मौजूदा हालात में यह दौरा मुश्किल नज़र आता है। किसी भी दूसरे देश में खेलने के लिए हमें भारत सरकार की अनुमति लेनी होती है। जहां तक T20I वर्ल्ड कप का सवाल है, बांग्लादेश भारत में तय शेड्यूल के अनुसार ही अपने मुकाबले खेलेगा।
भारत और बांग्लादेश दशकों से मज़बूत दोस्ताना और पड़ोसी संबंधों के लिए जाने जाते रहे हैं। लेकिन पिछले साल शेख हसीना सरकार के हिंसक तरीके से हटाए जाने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास देखने को मिली। मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली नई अंतरिम सरकार का डिप्लोमैटिक रवैया काफी अलग है और वह घरेलू अस्थिरता और भारत विरोधी भावना के बढ़ने से जूझ रही है।
यह भी पढ़ें: शाहरुख की IPL टीम बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर को रिलीज करे, विरोध के बाद BCCI का KKR को निर्देश
बीसीसीआई के इस फैसले से पहले उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के लिए कहा। जिसे फ्रेंचाइजी ने स्वीकार कर लिया है और मुस्तफिजुर को टीम से रिलीज कर दिया गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर को 9.2 करोड़ में टीम में शामिल किया था। बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति बढ़ते हुए अत्याचार के देखते हुए मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने की मांग की थी।






