भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को मच्छरों के कारण रोका गया मुकाबला (फोटो- सोशल मीडिया)
IND-W vs PAK-W: कोलंबो के मैदान पर महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मैच में टीम इंडिया और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। टॉस जीतकर पाकिस्तान की कप्तान ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही, और मैच के शुरुआती ही हिस्से में तीन अहम खिलाड़ी पवेलियन लौट गईं। इससे टीम इंडिया के लिए स्कोर बनाना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो गया है।
मैच के दौरान खिलाड़ियों के सामने एक और अनोखी चुनौती भी खड़ी हो गई। मैदान पर मच्छर और उड़ने वाले कीड़े दोनों टीमों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। बल्लेबाजी और फील्डिंग के दौरान खिलाड़ियों को बार-बार कीड़ों से बचना पड़ रहा है। बॉलिंग कर रही पाकिस्तानी खिलाड़ी इस वजह से काफी असुविधा में नजर आईं और उन्होंने ऑन-फील्ड अंपायर से शिकायत भी दर्ज करवाई।
इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने अपने ड्रेसिंग रूम से स्प्रे मंगवाया और मैदान पर बीच-बीच में इसका इस्तेमाल किया। खिलाड़ी मैच के दौरान बार-बार स्प्रे लगाते दिखाई दीं, लेकिन इसके बावजूद कीड़ों की समस्या कम नहीं हुई। भारतीय टीम की खिलाड़ियों ने भी अपने तरीके से इस स्थिति से निपटने की कोशिश की।
The amount of insects flying around the batter and the keeper is just crazy.. don’t know how both of them are concentrating with so much irritating bugs around them.. #INDWvPAKW pic.twitter.com/Zf8CGqGt5i — Gaurav Nandan Tripathi | गौरव नंदन त्रिपाठी (@Cric_Beyond_Ent) October 5, 2025
मैच के इस पहलू ने खिलाड़ियों की खेल पर एक अलग तरह की चुनौती खड़ी कर दी है। सिर्फ विपक्षी टीम की रणनीति और स्कोर नहीं, बल्कि मौसम और मैदान की परिस्थितियां भी मैच पर असर डाल रही हैं। इस तरह के हालात में खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से मजबूत होने की जरूरत महसूस कर रहे हैं।
Flying bugs stop play, fumigation required in the India-Pak game in the Women’s ODI World Cup in Colombo #INDvsPAK #INDWvPAKW #WomensWorldCup2025 @pra0902 @SunilWarrier1 @SushilAaron @nikhilsahni_ pic.twitter.com/dqzXklsn2p — Avijit Ghosh (@cinemawaleghosh) October 5, 2025
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के साथ धोखाधड़ी! मैच रेफरी ने PAK को जानबूझकर जिताया दिया टॉस, सबूत हुआ वायरल
भारत-पाकिस्तान के इस मुकाबले में मच्छरों का आतंक इतना बढ़ गया कि 34 ओवर खत्म होने के बाद अंपायर्स ने मुकाबले को रोकने का फैसला कर लिया। इसके बाद ग्राउंड स्टाफ अपनी बड़ी-बड़ी स्प्रे के साथ मच्छरों को भगाने में लग गए। फिलहाल टीम इंडिया को इस परेशानी के बावजूद अपनी बल्लेबाजी को मजबूत बनाना होगा और विकेट के नुकसान को कम करना होगा। यह मुकाबला केवल स्किल और रणनीति का नहीं, बल्कि खिलाड़ी की सहनशीलता और मैदान पर टिके रहने की क्षमता का भी टेस्ट बन गया है। मैच का रोमांच अब और बढ़ गया है क्योंकि दोनों टीमें इस चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी जीत के लिए जोर लगा रही हैं।