भारतीय महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: श्रीलंका में खेले जा रहे त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय महिला टीम ने अपने पहले दोनों मुकाबले में जीत हासिल कर ली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के साथ वो मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। हालांकि इस जीत के बाद भारतीय महिला टीम को नुकसान का सामना करना पड़ा है। आईसीसी ने भारतीय टीम पर जुर्मना लगाया है।
आईसीसी ने भारतीय महिला टीम पर रविवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धीमी ओवर गति (स्लो ओवर रेट) के कारण जुर्माना लगाया है। ICC अंतरराष्ट्रीय मैच रेफरी पैनल की वैनेसा डी सिल्वा ने समय की छूट को ध्यान में रखते हुए भारत पर यह जुर्माना लगाया। मैदानी अंपायर अन्ना हैरिस और निमाली परेरा, तीसरे अंपायर लिंडन हैनिबल और चौथे अंपायर डेदुनु डी सिल्वा ने आरोप तय किए।
आईसीसी ने एक रिलीज जारी करते हुए बताया कि खिलाड़ियों और टीम के सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 (न्यूनतम ओवर गति से संबंधित) के तहत खिलाड़ियों पर उनके द्वारा आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपराध और प्रस्तावित जुर्माने को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।
भारत ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत श्रीलंका पर नौ विकेट की शानदार जीत के साथ की। इसमें प्रतीक रावल की नाबाद 50 रन की पारी और स्मृति मंधाना तथा हरलीन देओल की नाबाद 48 रन की पारी शामिल थी। भारत ने 29.4 ओवर में 148 रन का लक्ष्य हासिल किया। स्नेह राणा के 3-31 के शानदार प्रदर्शन तथा दीप्ति शर्मा और श्री चरणी के दो-दो विकेट की बदौलत श्रीलंका की टीम 38.1 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भारत ने मंगलवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका पर 15 रनों जीत दर्ज करके अपनी जीत की लय को बरकरार रखा। यह श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय सीरीज में उसकी लगातार दूसरी जीत है। भारत ने साउथ अफ्रीका की 140 रन की ओपनिंग साझेदारी से वापसी करते हुए यादगार वापसी की। इस जीत की अगुआई एक बार फिर स्नेह राणा ने की। स्नेह राणा ने 5 विकेट लेते हुए मुकाबले को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।