
रायपुर में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी (फोटो- सोशल मीडिया)
India beat New Zealand in Raipur: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर को टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की दमदार पारी की बदौलत 7 विकेट शेष रहते 15.2 ओवर में हासिल कर लिया। इस रिकॉर्ड चेज के साथ ही भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ आगे आ चुकी है। टीम इंडिया के लिए आज सूर्या और ईशान हीरो साबित रहे। दोनों खिलाड़ियों की विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने 200+ स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया।
2nd T20I. India Won by 7 Wicket(s) https://t.co/8G8p1tq1RC #TeamIndia #INDvNZ #2ndT20I @IDFCfirstbank — BCCI (@BCCI) January 23, 2026
टीम इंडिया के इस रिकॉर्ड चेज में कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने अहम भूमिका निभाई। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के सस्ते में आउट होने के बाद ईशान किशन ने दमदार पारी का प्रदर्शन कर सिर्फ 21 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने 32 गेंद पर 76 रन बनाए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आज कप्तानी पारी खेली। सूर्या 34 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन के स्कोर पर नाबाद रहे। वहीं, शिवम दुबे 15 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। यदि बाद करे इंग्लैंड की तो उसके लिए मैट हेनरी, जैकब डफी और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
#IshanKishan at his absolute best and that’s what we call an 𝐈𝐬𝐡𝐚𝐚𝐧𝐝𝐚𝐫 shot 😍 #INDvNZ, 2nd T20I | LIVE NOW 👉 https://t.co/Be1n2FWbLQ pic.twitter.com/ZcYuonqnCT — Star Sports (@StarSportsIndia) January 23, 2026
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। कीवी टीम की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जबकि भारत के लिए कुलदीप यादव ने दो अहम विकेट हासिल किए।
न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत डेवोन कॉनवे और टिम साइफर्ट ने आक्रामक अंदाज में की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 43 रन की तेज साझेदारी करते हुए भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया। कॉनवे ने शुरुआत से ही आक्रामक शॉट्स खेले और महज 9 गेंदों में 19 रन बना डाले। हालांकि हर्षित राणा ने उन्हें आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। एक छोर से रचिन रविंद्र ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाले रखा। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 44 रन बनाए। हालांकि कुलदीप यादव ने उन्हें आउट कर अपनी दूसरी सफलता हासिल की और भारत की मैच में वापसी कराई।
ये भी पढ़ें: 2011 से 2024 तक भारतीय टीम मानसिक दबाव में थी, ICC ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा
न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर ने अंत में उपयोगी पारी खेली। उन्होंने 46 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं मार्क चैपमैन सिर्फ 10 रन ही बना सके। इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा 53 रन अर्शदीप सिंह ने दिए। यही कारण रहा कि न्यूजीलैंड का स्कोर 200 पार गया। वहीं, कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने दो विकेट अपने नाम किए। हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे को भी एक-एक सफलता मिली। अब टीम इंडिया के सामने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सीरीज में बढ़त मजबूत करने की चुनौती होगी।






