
नागपुर में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs NZ 1st T20I: टीम इंडिया ने सूर्यकुमार की अगुवाई में पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 48 रन से शिकस्त दी। नागपुर में जीत के साथ ही टीम इंडिया सीरीज 1-0 की बढ़त के साथ आगे है। इससे पहले कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 238 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 190 रन बना सकी। टीम इंडिया की इस जीत में बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई। खासकर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के सामने कीवी गेंदबाज पानी मांगते नजर आए।
नागपुर में भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का जलवा देखने को मिला। उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाए। शर्मा ने ये रन सिर्फ 35 गेंदों का सामना करते हुए बनाए। ये ही कारण रहा कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई।
Destruction. Carnage. 𝗠𝗿. 𝗠𝗔𝗫𝗜𝗠𝗨𝗠. 🔥 Abhishek Sharma was at his ruthless best tonight, smashing records and clearing the ropes at will! 👌🏻👍🏻#INDvNZ | 1st T20I | LIVE NOW 👉 https://t.co/o7KbRwpZwK pic.twitter.com/l0Ex1DWq0d — Star Sports (@StarSportsIndia) January 21, 2026
अभिषेक शर्मा की इस पारी में कुल पांच चौके और पांच छक्के शामिल रहे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। संजू सैमसन 10 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि दो साल से ज्यादा समय बाद टीम इंडिया में लौटे ईशान किशन भी पांच गेंदों में आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अंत में हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह ने धाकड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। रिंकू सिंह 20 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 25 रन बनाए।
Clutch Masters! 😮💨😎 Enterprising knocks from Rinku Singh and Hardik Pandya propel Team India to a strong finish! 🔥#INDvNZ | 1st T20I | LIVE NOW 👉 https://t.co/o7KbRwpZwK pic.twitter.com/ioNRuHxzBS — Star Sports (@StarSportsIndia) January 21, 2026
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाजी खराब रही। न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में जैकब डफी और काइल जैमीसन सबसे सफल रहे, दोनों ने दो-दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं क्रिस्टियन क्लार्क, ईश सोढ़ी और कप्तान मिचेल सेंटनर ने एक-एक विकेट लेकर टीम को अहम सफलता दिलाई, जिससे मुकाबले में दबाव बना रहा और रन रोकने में खासी मदद मिली।
ये भी पढ़ें: बीच मैच में ही टीम इंडिया ने बना डाला महारिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में रचा गया इतिहास
भारत के 239 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम सात विकेट पर 190 रन ही बना सकी। कीवी टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 40 गेंदों में 78 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल रहे। उन्होंने टिम रॉबिन्सन (15 गेंदों में 21 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। इसके बाद फिलिप्स ने मार्क चैपमैन (24 गेंदों में 39) के साथ चौथे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। रचिन रविंद्र सिर्फ एक रन बना सके, जबकि ओपनर डेवोन कॉनवे और क्रिस्टियन क्लार्क खाता भी नहीं खोल पाए। डेरिल मिचेल ने 18 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया। कप्तान मिचेल सेंटनर 13 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट झटके। वहीं अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।






