
भारतीय ब्लाइंड टीम और पाकिस्तान ब्लाइंड टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Women’s T20 World Cup for the Blind 2025: श्रीलंका में आयोजित विमेंस ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। भारतीय महिला ब्लाइंड टीम ने पाकिस्तान महिला टीम से हाथ मिलाया और एक दूसरे के साथ खेल भावना को बरकरार रखते हुए बस में भी सफर किया। विमेंस ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने राजनैतिक तनाव को किनारे रखते हुए क्रिकेट को लेकर एकजुटता का परिचय दिया है।
दोनों देशों के बीच पिछले कुछ महीनों से तनाव चल रहा है। मई में हुए सैन्य संघर्ष के बाद, जब दोनों देशों के बीच क्रिकेट के मुकाबलों में तनाव देखा गया। भारत के पुरुष क्रिकेट टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था और हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में भी दोनों महिला टीमों के बीच कोई हैंडशेक नहीं हुआ।
हालांकि, इस बार ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीमों ने मैदान पर खेल भावना का आदान-प्रदान करते हुए एक-दूसरे से न केवल हाथ मिलाया, बल्कि एक-दूसरे की तारीफ भी की। भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी दोनों एक ही बस में यात्रा करते हुए मैच स्थल पर पहुंचे और मैच खत्म होने के बाद एक-दूसरे को बधाई दी। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया, पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 135 रन बनाए थे और भारत ने यह लक्ष्य 10.2 ओवर में हासिल कर लिया।
🏏 Historic moment! India's Blind Women's Cricket Team defeats Pakistan by 8 wickets in first-ever Blind Women's World Cup. Breaking barriers, showing true spirit of the game! 💪🇮🇳🇵🇰 #BlindWomensCrickethttps://t.co/tQ8mUJz7Ql — Saif Uddin (@Saif_Uddin_tips) November 17, 2025
मैच के बाद पाकिस्तान की कप्तान निमरा रफीक ने भारत को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी, जबकि भारतीय कप्तान टी.सी. दीपिका ने पाकिस्तान की टीम की मेहनत को सराहा। हालांकि, दोनों टीमों को मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं दी गई।
यह मुकाबला कोलंबो के कटुनायके BOI ग्राउंड पर खेला गया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 136 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने केवल 10 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: IND A vs PAK A: एशिया कप राइजिंग स्टार्स में पाकिस्तान ने भारत को हराया, लगातार दूसरी जीत दर्ज की
पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और वे केवल 23 रन पर चार विकेट खो चुके थे। हालांकि, मेहरीन अली और बुशरा अशरफ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मेहरीन ने 66 रन और बुशरा ने 44 रन की पारी खेली। भारतीय टीम के फील्डर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सात रन आउट किए, जो भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की। कप्तान दीपिका टीसी ने 45 रन बनाए, जबकि अनेखा देवी ने नाबाद 64 रन की शानदार पारी खेली, जिससे भारत को जीत दिलाने में मदद मिली। इस मैच में मैच जिताऊ पारी के लिए अनेखा देवी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।






