
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs SA T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होने जा रही है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान पहले ही किया जा चुका है। एक बार फिर टीम इंडिया की कमान विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है। घरेलू मैदान पर यह सीरीज टीम इंडिया के लिए अहम मानी जा रही है। हालांकि, टीम चयन को लेकर एक फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि हाल ही में शानदार शतक जड़ने वाले एक खिलाड़ी को इस सीरीज में जगह नहीं मिली है।
टी20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल नहीं है। यह फैसला कई क्रिकेट फैंस के लिए हैरान करने वाला रहा, क्योंकि जायसवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में दमदार शतक लगाया था।
टी20 सीरीज में ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को सौंपी गई है। शुभमन गिल हाल ही में चोट से उबरे हैं और फिट घोषित किए गए हैं। हालांकि, अगर किसी कारणवश गिल खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहते, तो अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत संजू सैमसन कर सकते हैं। ऐसे में जायसवाल के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनती नजर नहीं आती।
दिलचस्प बात यह है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल के आंकड़े शुभमन गिल से बेहतर नजर आते हैं। इसके बावजूद चयन समिति ने गिल को तरजीह दी है। हालिया प्रदर्शन और आंकड़ों को देखते हुए कई लोग इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। जायसवाल लगातार आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते आए हैं और पावरप्ले में तेजी से रन बनाने की उनकी क्षमता टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकती थी।
टी20 इंटरनेशनल में शुभमन गिल अब तक 33 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 837 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं। गिल का औसत 29.89 और स्ट्राइक रेट 140.43 का है। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 723 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं। जायसवाल का औसत 36.15 और स्ट्राइक रेट 164.31 है, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें: SA सीरीज में होगा बड़ा धमाका! अभिषेक शर्मा रच सकते हैं इतिहास, इस खास मामले में बनेंगे नंबर-1?
आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि यशस्वी जायसवाल का टी20 रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है। बावजूद इसके उन्हें इस सीरीज में बाहर बैठना होगा। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा मिले मौके का कितना फायदा उठा पाते हैं और टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिला पाते हैं या नहीं।






