
विशाखापट्टनम में यशस्वी जायसवाल शतक लगाने के बाद (फोटो- सोशल मीडिया)
Yashasvi Jaiswal Century: विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज 2–1 से अपने नाम कर ली। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 271 रन का लक्ष्य दिया, जिसे टीम इंडिया ने सिर्फ 39.5 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। पूरी सीरीज में विराट कोहली शानदार फॉर्म में रहे और तीन मैचों में दो शतक लगाकर टीम की सफलता में बड़ा योगदान दिया। इस निर्णायक मुकाबले में भारत ने बेहतरीन गेंदबाजी और दमदार बल्लेबाजी के दम पर एकतरफा जीत दर्ज की।
तीसरे वनडे में यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे। यशस्वी जायसवाल ने 121 गेंदों में 116 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इस दमदार शतकीय पारी के लिए यशस्वी जायसवाल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया। इसके साथ ही ये उनका पहला वनडे शतक भी रहा और उन्होंने एक खास मुकाम भी हासिल कर लिया।
जायसवाल अब भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। पहले दो वनडे में उन्हें अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन तेजी से रन बनाने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि इस मुकाबले में उन्होंने शुरुआत से ही संयम से खेलते हुए पारी को संभाला। यशस्वी ने 75 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद रन गति को तेज करते हुए आगे बढ़े। अंत में उन्होंने 111 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस शानदार पारी में उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का जड़ा। इस सेंचुरी के साथ ही जायसवाल ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया।
ये भी पढ़ें: रोहित-जायसवाल का कमाल…साउथ अफ्रीका हुआ बेहाल, भारत ने सीरीज पर जमाया 2-1 से कब्जा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने तेज और मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 73 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली और भारत की जीत की नींव रखी। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर विराट कोहली आए, जिन्होंने आते ही रनगति को बरकरार रखा। विराट कोहली ने इस मुकाबले में 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली






