
संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक में होने वाले टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों का जवाब दिया। इस मौके पर मुख्य चर्चा थी कि सलामी बल्लेबाजी किसे सौंपी जाएगी। संजू सैमसन या शुभमन गिल? कप्तान ने इस बहस पर विराम लगाते हुए अपने विचार साझा किए। इसके अलावा उन्होंने प्लेइंग 11 और बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी कई हिंट्स दिए।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया ने इस सीरीज में अपने कम्बिनेशन पर फोकस किया है। सूर्यकुमार ने बताया कि टीम ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहती और उनका ध्यान सिर्फ खेलने के तरीके और मैच की रणनीति पर है। उन्होंने कहा, “हम कॉम्बिनेशन में ज्यादा बदलाव नहीं करेंगे। हमारा फोकस सिर्फ इस बात पर है कि हम किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं।”
संजू सैमसन और शुभमन गिल में से कौन सलामी करेगा, इस सवाल पर कप्तान ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों को टीम में जगह है और दोनों फ्लेक्सिबल हैं। उन्होंने संजू सैमसन के बारे में कहा, “संजू एक ऐसा बल्लेबाज है जो ऊपर के ऑर्डर में खेल सकता है। उसने ओपनर के तौर पर अच्छा किया है। शुभमन संजू से पहले खेला क्योंकि वह उस जगह का हकदार था, लेकिन हमने पक्का किया कि संजू को भी मौके मिलें।” इस बयान से साफ है कि कप्तान दोनों खिलाड़ियों पर भरोसा रखते हैं और टीम में संतुलन बनाए रखना चाहते हैं।
बल्लेबाजी क्रम पर पूछे गए सवालों के जवाब में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ओपनर्स के अलावा बाकी खिलाड़ियों को फ्लेक्सिबल रहना होगा। उन्हें परिस्थितियों के अनुसार एडजस्ट करना होगा। उन्होंने कहा, “ये दोनों (गिल और संजू) हमारे प्लान का हिस्सा हैं और कई रोल निभा सकते हैं। यह टीम के लिए एक एसेट है और एक अच्छा सिरदर्द भी।”
कप्तान ने यह भी बताया कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को दो मजबूत टीमों के खिलाफ 10 टी20 मैच खेलने हैं। इसलिए अभी फोकस उन मैचों पर है और जैसे-जैसे टूर्नामेंट नजदीक आएगा, टीम धीरे-धीरे अपना पूरा ध्यान वर्ल्ड कप पर लगाएगी।
Suryakumar Yadav said: “Hardik Pandya and Shubman Gill are both looking healthy and fit. Hardik’s experience in big ICC events is invaluable, and his bowling gives us great balance.”
The Kung Fu Pandya return is officially confirmed! 🔥🦁 #HardikPandya #INDvsSA pic.twitter.com/Yxce6tSHNY — Suhaib (@MatchMadnessS) December 8, 2025
टी20 सीरीज के जरिए टीम इंडिया अपनी रणनीति और खिलाड़ियों की स्थिति को टेस्ट कर रही है। सूर्यकुमार यादव ने यह स्पष्ट किया कि टीम का उद्देश्य सिर्फ इस सीरीज में जीत हासिल करना नहीं है, बल्कि वर्ल्ड कप के लिए तैयार रहना भी है। दोनों सलामी बल्लेबाजों की भूमिका टीम के लिए महत्वपूर्ण है और यह देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार की योजना मैच में कितनी कारगर साबित होती है।
ये भी पढ़ें: CSK को मिला करारा जवाब! रिलीज हुए बल्लेबाज ने मचाया तूफान, खेल दी चौकों और छक्कों से भरी आतिशी पारी
टीम के कप्तान के इन बयानों से यह भी जाहिर होता है कि टीम में संतुलन, लचीलापन और रणनीति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत मजबूत टीम के रूप में उतर सके।






