
ICC का टीम इंडिया पर भारी जुर्माना, वनडे सीरीज में इस बड़ी गलती के कारण मिली सजा
ICC Fine Team India Match Fee: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो चुका है, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। टेस्ट सीरीज में हार झेलने के बाद भारतीय टीम ने वनडे में जोरदार वापसी की, लेकिन इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक मैच में स्लो ओवर रेट के चलते भारी जुर्माना लगाया है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर 2025 को रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम तय समय के भीतर ओवर पूरे नहीं कर पाई। इसी वजह से ICC ने टीम इंडिया पर 10 प्रतिशत मैच फीस काटने का फैसला लिया। यह जुर्माना ICC एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा लगाया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, कप्तान केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम निर्धारित समय से पहले दो ओवर पीछे रही। ICC के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के तहत हर एक ओवर के लिए 5 प्रतिशत मैच फीस काटने का प्रावधान है। इस नियम के अनुसार दो ओवर पीछे रहने पर भारतीय खिलाड़ियों की कुल 10 प्रतिशत मैच फीस काटी गई।
🚨ICC TAKES MAJOR ACTION AGAINST TEAM INDIA 🚨 India were charged for a breach during the second ODI against South Africa and have been fined 10% of their match fee for maintaining a slow over-rate in Raipur.🤯 pic.twitter.com/Q0HPbR8cAA — MD Raju 🇮🇳 (@MDRaju_Live) December 8, 2025
इस पूरे मामले पर भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने अपनी गलती स्वीकार की है। उन्होंने स्लो ओवर रेट के नियम उल्लंघन को माना और बिना किसी आपत्ति के जुर्माना भरने पर सहमति जताई। आमतौर पर टीम इंडिया पर स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना बहुत कम लगता है, लेकिन इस बार ओवर कैलकुलेशन में हुई चूक टीम पर भारी पड़ गई। क्रिकेट जानकारों का मानना है कि लगातार ड्रिंक्स ब्रेक, फील्डिंग बदलाव और कुछ मेडिकल ब्रेक की वजह से ओवर रेट प्रभावित हुआ, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।
अगर सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज की हार का जवाब वनडे में मजबूती से दिया। रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर शानदार शुरुआत की। रायपुर में दूसरा मुकाबला अफ्रीकी टीम के नाम रहा, जहां उन्होंने 359 रन के बड़े लक्ष्य को चार विकेट रहते हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: होम ग्राउंड पर अजेय भारत, साउथ अफ्रीका के लिए T20I सीरीज जीतना क्यों है सबसे बड़ी चुनौती?
वाइजैग में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन किया और 9 विकेट से जीत दर्ज करते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। कुल मिलाकर भारत ने सीरीज जीतकर आत्मविश्वास जरूर हासिल किया, लेकिन स्लो ओवर रेट की गलती ने जीत की चमक को थोड़ा फीका कर दिया।






