
India vs New Zealand 5th T20 Live: भारत और न्यूजीलैंड शनिवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में भिड़ेंगे। सीरीज का आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने शुरुआती तीन मुकाबले जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। चौथे टी20 में न्यूजीलैंड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 50 रनों से शिकस्त दी थी। भारतीय टीम आखिरी मैच जीतकर टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों की मजबूत शुरुआत करना चाहेगी। भारत आगामी टी20 विश्व कप की बड़ी दावेदार टीम मानी जा रही है और टूर्नामेंट में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी।
31 Jan 2026 07:03 PM (IST)
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। हर बार की तरह इस मैच में भी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन सलामी बल्लेबाजी के रूप में क्रीज पर उतर चुके हैं। अभिषेक शर्मा ने स्ट्राइक ली है। ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने अपना व टीम का पहला छक्का भी लगा दिया है।
31 Jan 2026 06:43 PM (IST)
टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), फिन एलन, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, बेवन जैकब्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन और जैकब डफी।
31 Jan 2026 06:39 PM (IST)
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
31 Jan 2026 06:36 PM (IST)
इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए तीन खिलाड़ी अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और ईशान किशन की वापसी हुई है।
31 Jan 2026 06:33 PM (IST)
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। अब भारतीय टीम की कोशिश एक बार फिर से स्कोरबोर्ड को बड़ा करने की होगी। वहीं, कीवी टीम भारत को 200 से कम के स्कोर पर रोकने की कोशिश करेगी।
31 Jan 2026 05:38 PM (IST)
इस मैदान पर गेंदबाजों को आमतौर पर मदद मिलती रही है। मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को पिच से हल्की सहायता मिल सकती है और वे अपनी रफ्तार व उछाल से बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ेगा, पिच धीमी होती जाएगी, जिससे स्पिनरों की भूमिका अहम बन जाएगी। यहां टॉस का असर ज्यादा नहीं रहेगा, लेकिन ओस को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।
31 Jan 2026 05:36 PM (IST)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल में अब तक 29 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें भारत ने 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड 11 मैच जीतने में सफल रहा है। इनमें दो मुकाबले भारत ने सुपर ओवर में अपने नाम किए, वहीं एक मैच बेनतीजा रहा। आंकड़ों के लिहाज से टीम इंडिया का दबदबा साफ नजर आता है।
31 Jan 2026 05:33 PM (IST)
एक्यूवेदर के अनुसार भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवें टी20 के दौरान आसमान साफ रहने की संभावना है, हालांकि 10 प्रतिशत बारिश की आशंका बनी हुई है। मैच के दौरान हल्की बारिश आ सकती है, लेकिन लंबे समय तक रुकावट की उम्मीद नहीं है। मौसम ठंडा रहेगा और तापमान करीब 22 डिग्री रहने का अनुमान है। शाम में नमी बढ़ने से ओस गिर सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है, क्योंकि गीली गेंद से गेंदबाजों को दिक्कत और बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा।
31 Jan 2026 05:28 PM (IST)
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, जैक फाक्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, ईश सोढ़ी और लॉकी फर्ग्यूसन।
31 Jan 2026 05:28 PM (IST)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर) और रवि बिश्नोई।
31 Jan 2026 05:26 PM (IST)
भारत और न्यूजीलैंड की पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने सीरीज में 4-1 की बढ़त बना ली है और अंतिम मैच जीतकर विश्व कप की तैयारियों में उतरना चाहेगा।






