
न्यूजीलैंड की टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। टॉम लाथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने भारत के खिलाफ भारत के सरजमीं पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। इससे पहले 2012 में भारत ने घर पर टेस्ट सीरीज गंवाया था। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 69 सालों से टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। लेकिन कभी भी भारत में आकर जीत हासिल नहीं की थी, लेकिन टॉम लाथम की कप्तानी वाली टीम ने 69 साल के बाद भारत में सीरीज जीती है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 1955 में खेला गया था। दोनों ने आपस में अब तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें भारत को 22 में जीत मिली है। वहीं न्यूजीलैंड को 15 मुकाबले में सफलता मिली है। दोनों के बीच 28 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। भारतीय टीम ने घर में पिछली बार 2012 में सीरीज गंवाई थी। इंग्लैंड ने तब 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। 4331 दिन के बाद भारतीय टीम को सीरीज में हार मिली है।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: एक रन के चक्कर में पड़ गए लेने के देने, करवा बैठे भारतीय टीम का बड़ा नुकसान
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाकर भारत को पहली पारी में 156 रन पर समेट दिया था। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 359 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल (77) के अलावा रविंद्र जडेजा ही न्यूजीलैंड गेंदबाजों के सामने आराम से खेल सके। वहीं अनुभवी रोहित शर्मा (8) और विराट कोहली (17) लगातार दूसरी पारी में कुछ कमाल नहीं कर सके। शुभमन गिल ने 23 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर 21 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन 18, जडेजा 42 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही सीरीज भी गंवा दी।
यह भी पढ़ें : PAK vs ENG: पाकिस्तान ने तोड़ा बैजबॉल का घमंड, 29 साल बाद किया कमाल, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा…






