
पाकिस्तान की टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रही तीसरे टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज भी अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट में बैजबॉल अंदाज से खेलकर जीत हासिल की थी। लेकिन अगले दो टेस्ट मैचों में पाकिस्तान ने स्पिन टू विन फॉर्मूला का इस्तेमाल कर अंग्रेजों को चित कर दिया। इस टेस्ट में साजिद खान और नोमान अली ने बैजबॉल सबक सिखा दिया है।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 267 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान ने पहली पारी में 344 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर 77 रनों की बढ़त ले ली। वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 112 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान को 36 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे पाकिस्तान ने 3.1 ओवर में पूरा कर लिया। पहले मैच में पारी और 47 रन से हार के बाद पाकिस्तान की टीम ने पलटवार कर दिया और सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: वाशिंगटन का ‘सुंदर प्रदर्शन’, 11 विकेट लेकर दिग्गजों के लिस्ट में हुए शामिल
पाकिस्तान ने दूसरी बार पहला टेस्ट हारने के बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। इससे पहले पाकिस्तान ने 29 साल पहले यह कारनामा किया था। 1995 में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था। वहीं 2024 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ यही कारनामा किया है। पाकिस्तान घर में 2021 के बाद कोई सीरीज जीतने में सफल रही है। शान मसूद की कप्तानी में पहली बार पाकिस्तान ने कोई सीरीज जीता है।
पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी तेज गेंदबाज ने एक भी गेंद नहीं फेंकी और पाकिस्तान ने टेस्ट जीत लिया। साजिद खान और नोमान अली ने पिछले दो मैचों में 40 में से 39 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान में एक सीरीज में स्पिनरों द्वारा लिए गए यह सबसे ज्यादा विकेट हैं।






