स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच भी हारने के कगार पर भारतीय टीम पहुंच चुकी है। पहला मैच हारकर पहले ही सीरीज में पिछड़ चुकी थी और अब सीरीज हारने के दहलीज पर खड़ी है। इस मैच के दूसरी पारी में ऋषभ पंत और विराट कोहली के बीच ऐसी गलतफहमी हो गई कि उसका खामियाजा टीम को चुकाना पड़ा।
भारतीय पारी के 23वें ओवर में ऋषभ पंत बिना खाता खोले ही चलते बने। 23वां ओवर एजाज पटेल डालने आए। एजाज की गेंद को कोहली ने शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ खेला और खेलने के बाद पंत के तरफ देखकर भागने का इशारा किया। ऋषभ पंत ने भी विराट के कॉल को हामी भरी और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन पंत को बीच में लगा कि वो पहुंच नहीं सकेंगे। अंत में उन्होंने डाइव मारी लेकिन फिर वो पहुंच नहीं सके। मिचेल सैंटनर ने डायरेक्ट थ्रो कीपर के पास फेंका, जिससे पंत को ज्यादा समय नहीं मिला।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: वायरल हो रही है जडेजा की धोनी स्टाइल, ऐसे कर दिया बल्लेबाज को रन आउट
इस मैच में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर का बोलबाला रहा। उन्होंने अबतक इस मैच में 14 विकेट चटका चुके हैं। इस सीरीज में न्यूजीलैंड के सैंटनर ने मैच में कुल 14 विकेट लिए। वहीं भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 11 विकेट चटकाए। हालांकि इस मैच में कोई बल्लेबाज शतक नहीं बना सके लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका भी नहीं दिया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 259 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम ने पहली पारी में 156 रन ही बना सकी। पहली पारी में न्यूजीलैंड को 103 रनों का बढ़त मिला। जिसके बाद दूसरी पारी में कीवी ने 255 रन बनाए। वहीं भारत ने दूसरी पारी में 245 रन ही बना सकी और मुकाबले को 113 रनों से हार गई।