टीम इंडिया (फोटो-आईसीसी)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 22 नवंबर से खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज को जीतकर ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो सकती है। इस सीरीज के शुरुआत के दो मैचों में रोहित की कमी खल सकती है। शायद वो टीम के साथ नहीं जाएंगे तो ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम को एक सुझाव दी है।
जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने का सुझाव दिया है। बुमराह ने इससे पहले 2022 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी की थी। ICC हॉल ऑफ फेमर पोंटिंग का मानना है कि 30 वर्षीय बुमराह कप्तान और भारत की तेज गेंदबाजी के मुख्य है। ऐसे में वो कप्तानी के बेहतर विकल्प हो सकते हैं। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि कप्तानी सबसे कठिन चीज है। मुझे लगता है कि जब पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान बने थे, तब भी यही सवाल था कि वह खुद कितनी गेंदबाजी करेंगे?
यह भी पढ़ें : इंडिया नहीं ये देश होगा चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा? ICC जल्द ही ले सकता है बड़ा फैसला!
पोंटिंग का यह भी मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत की टेस्ट टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी से बुमराह को कप्तान के तौर पर फायदा होगा। 18 सदस्यीय समूह में विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी हैं, जो सभी 2018/19 और 2020/21 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की पिछली दो टेस्ट सीरीज जीत का हिस्सा थे।
पोंटिंग ने कहा, “भारतीय टीम में उनके आसपास काफी अनुभव है। आप अपने आस-पास के अनुभव का उपयोग तब भी करें जब आप कप्तान हों और सही समय पर उचित सवाल पूछें क्योंकि हमने कितना भी क्रिकेट खेला हो, हम हमेशा सही नहीं होने वाले हैं।” पोंटिंग का मानना है कि बुमराह इस सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करके अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे। बुमराह हमेशा से भारत के लिए मुख्य खिलाड़ी रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका, ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर