टीम इंडिया (सौजन्यः BCCI एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: पाकिस्तान में आयोजित हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारत के खेलने को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर रही है तो वहीं पीसीबी भारत के मैंचों के वेन्यू पाकिस्तान से बाहर न रखने को लेकर अड़ा हुआ है। इस पर आखिरी फैसला जल्द से जल्द आईसीसी को लेना है। इस बीच क्रिकेट जगत में यह अटकलें लगनी शुरू हो चुकी हैं कि भारत इस बार चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकता है। ऐसे में अब ये सवाल बना हुआ है कि भारत की जगह कौन सी टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेगी?
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले आठ संस्करणों में वे आठ टीमें क्वालीफाई करती थीं, जो रैंकिंग में पहले आठ स्थानों पर होती थीं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फॉर्मेट ऐसा है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप की तालिका में टॉप-8 में शामिल आठ टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावा पेश करती नजर आएंगी। इसका मतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में सीधे प्रवेश पाने वाली आठ टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के नाम शामिल हैं। भारत की जगह कौन लेगा?
यह भी पढ़ें- सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका, ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर
चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी की आठ टीमें विश्व कप की अंक तालिका के आधार पर तय की गई हैं। इसलिए अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेती है तो उसकी जगह श्रीलंका को दी जाएगी। वनडे विश्व कप 2023 की अंक तालिका में श्रीलंका नौवें स्थान पर था।
वहीं इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता है कि क्रिकेट में भारतीय बाजार को देखते हुए अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेती है तो आईसीसी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। एक तरफ हाइब्रिड मॉडल अपनाने की बात भी चर्चा में है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी अपनी जिद छोड़ने को तैयार नहीं है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्या फैसला लेती है।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में हारिस रऊफ का ऐतिहासिक कारनामा, ODI में 22 साल बाद किया ये करिश्मा