भारत ए (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ए की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट मैच के पहले दिन ही भारतीय टीम पहली पारी में 107 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया ए की टीम 195 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 88 रनों की लीड़ ले ली। वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर सामना किया और 2 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए है। इसके साथ भारतीय टीम ने 120 रनों की बढ़त बना ली है।
भारत ए के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को जल्द समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुकेश ने 46 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया। भारत ए की दूसरी पारी की शुरुआत भी कुछ अच्छी नहीं रही। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 5 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं अभिमन्यु ईश्वरन 12 रन बनाकर चलते बने।
30 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया के देवदत्त पडिक्कल और साई सुदर्शन टीम को 208 रनों तक पहुंचाया। इन दोनों ने 178 रनों की साझेदारी की। सुदर्शन ने 185 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाए। वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 167 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: एक रन लेने के चक्कर में ‘घन-चक्कर’ बन गए विराट कोहली, भारतीय टीम का करवाया बड़ा नुकसान
इस टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलिया के नाथन मैकस्वीनी (39) और कूपर कोनोली (37) ने पांचवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की, जब उनकी टीम चार विकेट पर 99 रन बनाकर खेल रही थी। मुकेश ने कोनोली को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। पहले दिन दो विकेट लेने वाले मुकेश ने जोश फिलिप को भी आउट किया, जबकि नीतिश कुमार रेड्डी ने मैकस्वीनी को पवेलियन भेजा। मुकेश ने ब्रेंडन डोगेट और टॉड मरफी को भी आउट कर आस्ट्रेलिया ए की पारी का अंत किया। दूसरा और अंतिम अनधिकृत टेस्ट मेलबर्न में 7 नवंबर से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने मनाया बेटे इजहान का पहला बर्थडे, दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें