मोहम्मद सिराज (फोटो- सोशल मीडिया)
ICC Test Ranking: आईसीसी ने ताजा टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है और इस बार कई दिलचस्प बदलाव देखने को मिले हैं। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखी है और वे अभी भी नंबर वन गेंदबाज के रूप में शीर्ष पर मौजूद हैं। वहीं उनके साथी मोहम्मद सिराज ने अपने करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है। हालांकि वह अभी टॉप-10 में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन जिस तेजी से वे आगे बढ़ रहे हैं, उससे साफ है कि जल्द ही वे इस लिस्ट में जगह बना सकते हैं।
आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग के मुताबिक, भारत के जसप्रीत बुमराह 885 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं। हाल ही में वे 908 अंकों तक भी पहुंचे थे, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग थी। फिलहाल उनकी रेटिंग में थोड़ा गिरावट जरूर आई है, लेकिन पहले स्थान पर उनकी पकड़ अभी भी मजबूत बनी हुई है। उनके बाद साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा दूसरे नंबर पर हैं, जिनकी रेटिंग 851 है। यानी दोनों खिलाड़ियों के बीच 34 अंकों का अंतर अब भी कायम है। इस समय बुमराह ही ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 में शामिल हैं।
इस रैंकिंग में सबसे बड़ा फायदा मोहम्मद सिराज को हुआ है। उन्होंने तीन पायदान ऊपर चढ़ते हुए 12वें स्थान पर जगह बना ली है। उनकी नई रेटिंग 718 पॉइंट्स की है, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ है। इससे पहले उन्होंने इतनी ऊंची रेटिंग कभी हासिल नहीं की थी। सिराज ने पिछले कुछ महीनों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है, खासकर नई गेंद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए अहम विकेट झटके हैं। अगर वे इसी लय में गेंदबाजी करते रहे तो अगली रैंकिंग में उनका नाम टॉप-10 में देखना कोई बड़ी बात नहीं होगी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ में सिराज ने अहमदाबाद के पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहली पारी में 14 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। उनकी गेंदों में गति, स्विंग और नियंत्रण तीनों का बेहतरीन मेल देखने को मिला। दूसरी पारी में सिराज ने 11 ओवर में 31 रन खर्च किए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए। अगर दूसरी पारी में उन्हें दो-तीन विकेट और मिल जाते, तो शायद वे इस बार ही टॉप-10 में पहुंच जाते।
ये भी पढ़ें: नई टेस्ट रैंकिंग जारी, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज को हुआ नुकसान, रूट टॉप में बरकरार
अब सबकी निगाहें 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट पर हैं। टीम इंडिया सीरीज में बढ़त हासिल कर चुकी है, लेकिन अब फोकस सिराज और जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर रहेगा। जसप्रीत बुमराह अपनी लय में हैं, वहीं मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी में जो धार नजर आ रही है, उससे उम्मीद की जा सकती है कि वे जल्द ही रैंकिंग में टॉप-10 में एंट्री कर लेंगे।