ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली (फोटो- सोशल मीडिया)
Australian Captain Alyssa Healy: ICC ने ताजा ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें टॉप-10 खिलाड़ियों की स्थिति में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला है। वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के बीच जारी इस रैंकिंग अपडेट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने सबसे बड़ा धमाका किया। उन्होंने 9 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए न केवल टॉप-10 में एंट्री बनाई, बल्कि सीधे चौथे स्थान पर कब्जा कर लिया।
हीली ने हाल ही में वर्ल्ड कप के 13वें मैच में भारत के खिलाफ धुआंधार पारी खेली थी। उन्होंने 107 गेंदों में 21 चौके और 3 छक्कों की मदद से 142 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई। इस प्रदर्शन का सीधा फायदा उन्हें ICC रैंकिंग में मिला, और अब उनकी रेटिंग 700 तक पहुँच गई है। उनसे ऊपर अब केवल भारत की स्मृति मंधाना (793), इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट (746) और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (718) हैं।
भारत की स्मृति मंधाना अपनी नंबर वन स्थिति पर बरकरार हैं। उनके बाद रैंकिंग में नैट साइवर-ब्रंट और बेथ मूनी तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ट ने भी 3 पायदान की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर जगह बनाई। वहीं न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन ने दो पायदान की बढ़त के साथ छठा स्थान हासिल किया।
रैंकिंग में कुछ खिलाड़ियों को नुकसान भी झेलना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी एक स्थान नीचे खिसककर सातवें पायदान पर चली गईं, जबकि एश्ले गार्डनर तीन स्थान की गिरावट के बाद आठवें स्थान पर आ गईं। टॉप-10 में पाकिस्तान की सिदरा अमीन ने एक पायदान की छलांग लगाई और नौवें स्थान पर पहुंचीं।सबसे बड़ा झटका साउथ अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स को लगा। उन्होंने छह पायदान की गिरावट के साथ दसवें स्थान पर कब्जा किया।
ये भी पढ़ें: 39 साल के पाकिस्तानी खिलाड़ी ने WTC में बनाया रिकॉर्ड, अश्विन को पीछे छोड़ किया ये बड़ा कारनामा
इस रैंकिंग अपडेट ने दर्शा दिया है कि वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में खिलाड़ी प्रदर्शन के अनुसार तेजी से अपनी स्थिति सुधार या नुकसान झेल सकते हैं। एलिसा हीली जैसी युवा खिलाड़ियों की बढ़त और ताजमिन ब्रिट्स जैसी अनुभवी खिलाड़ियों की गिरावट इस बात का सबूत है कि हर मैच और पारी का सीधा असर रैंकिंग पर पड़ता है। फैंस के लिए यह बदलाव रोमांचक साबित हो रहा है और टॉप-10 खिलाड़ियों की दौड़ अब और दिलचस्प हो गई है।