हांगकांग (फोटो-सोशल मीडिया)
Hong Kong Team for Asia Cup 2025: एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा। इस टूर्नामेंट के लिए हांगकांग ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। हांगकांग ने यासिम मुर्तज़ा की कप्तानी में 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। एशिया कप में हांगकांग, चीन की टीम पांचवीं बार भाग लेगी।
हांगकांग की टीम इससे पहले 2004, 2008, 2018 और 2022 में खेल चुकी है। इस एशिया कप में हांगकांग को ग्रुप बी रखा गया है। जहां हांगकांग का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होगा। उसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ दो और मैच खेलेंगे। हांगकांग की टीम अगर लीग राउंड में टॉप-2 में रहती है तो वो सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। जहां ग्रुप ए की सर्वश्रेष्ठ दो टीमों के खिलाफ राउंड रॉबिन मुकाबला होगा।
मुख्य कोच कौशल सिल्वा ने कहा कि हम एशिया कप 2025 की तैयारी की शुरुआत इस दौरे से कर रहे हैं, जहां हम 20 खिलाड़ियों को लेकर जाएंगे। इस बड़ी टीम के साथ मुझे हर खिलाड़ी को बेहतर तरीके से समझने का मौका मिलेगा। साथ ही खिलाड़ियों को अपने खेल में सुधार करने, एक-दूसरे से बेहतर तालमेल बनाने और जीतने की सोच विकसित करने का अच्छा अवसर मिलेगा।”
यह भी पढ़ें: लुंगी एनगिडी के पंजे से ऑस्ट्रेलिया चित, साउथ अफ्रीका ने मुकाबले के साथ ODIs सीरीज पर जमाया कब्जा
कोच कौशल सिल्वा ने आगे कहा कि यह तैयारी दौरा टीम के लिए बहुत अहम है क्योंकि इससे खिलाड़ी वहां के मौसम और पिच की परिस्थितियों को समझ पाएंगे। हम अलग-अलग जगहों पर मैच खेलने की योजना बना रहे हैं और रात में अभ्यास कर मूल्यवान अनुभव जुटाएंगे, जो हमारे खिलाड़ियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। हम सिर्फ भाग लेने नहीं, बल्कि जीतने और इस अनुभव का पूरा आनंद लेने के इरादे से पश्चिम एशिया जा रहे हैं।
यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात (उप-कप्तान), जीशान अली (विकेटकीपर), नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमान रथ, एहसान खान, कल्हान मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, अनस खान, हारून मोहम्मद अरशद, अली-हसन, शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद।
कौशल सिल्वा (मुख्य कोच), एंड्रयू लॉयड (सहायक कोच), मारियो सुरेश विलावरायन (सलाहकार कोच), क्रिस्टोफर पिकेट (टीम विश्लेषक), मैक्स येउंग (फिजियो) और स्मिता छेत्री (टीम मैनेजर)।