काव्या मारन (फोटो- सोशल मीडिया)
इस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन और हैदराबाद क्रिकेट संघ के चीफ ए जगन मोहन राव की चर्चा हो रही है। इसके पीछे का कारण एचसीए चीफ का गिरफ्तार होना है। HCA चीफ को आईपीएल फ्रेंचाइजी से कथित रूप से ‘फेवर’ मांगना भारी पड़ गया। हैदराबाद के क्रिकेट संघ के अध्यक्ष समेत 4 वरिष्ट पदाधिकारियों को तेलंगाना की CID ने गिरफ्तार कर लिया है।
हैदराबाद क्रिकेट संघ के अधिकारियों पर ये कार्यवाही एआरएच की मालकिन काव्या मारन की शिकायत के बाद हुई। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें एचसीए लगातार ब्लैकमेल और दुर्व्यवहार कर रहा है। फिलहाल अब HCA के मुखिया समेत 4 पदाधिकारियों को पूछताक्ष के लिए हिरासत में ले लिया गया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान SRH ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और आईपीएल संचालन परिषद को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में एसआरएच ने आरोप लगाया था कि हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) बार-बार उन पर फ्री पास देने के लिए दबाव बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एससीए के पदाधिकारी एसआरएच को धमकी दे रहे थे कि अगर उन्हें मुफ्त टिकट नहीं देता है, तो ऐसे में वो स्टेडियम में मैच को लेकर बाधा उत्पन्न कर सकते हैं।
इसके बाद SRH फ्रेंचाइजी की तरफ से पत्र लिखा गया गया था, जिसमें कहा गया था कि अगर ये ब्लैकमेलिंग नहीं रुखती है तो फिर वो घरेलू मैच हैदराबाद से बाहर करने पर विचार करेगी। एसआरएच की इस शिकायत के बाद ही सूबे के सीएम ए. रेवंत रेड्डी ने जांच के आदेश दिए थे।
एसआरएच की इस शिकायत के बाद अब तक हैदराबाद क्रिकेट संघ ने 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है। ये गिरफ्तारी तेलंगान पुलिस की सीआईडी टीम की तरफ से हुई है। इसमें एचसीए अध्यक्ष ए जगन मोहन राव, कोषाध्यक्ष सी श्रीनिवास राव, सीईओ सुनील कांते, महासचिव राजेंद्र यादव और राजेंद्र यादव की पत्नी जी कविता की गिरफ्तारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: 76 साल के हुए सुनील गावस्कर, महंगी गाड़ियां-आलीशान घर, जानिए कितनी है नेटवर्थ?
हैदराबाद क्रिकेट संघ के इन सभी अधिकारियों के साथ कई देर तक पूछताछ की गई। इसके बाद इन्हें हिरासत में लिया गया। इस सभी पर पद का दुरुप्रयोग, आर्थिक गड़बड़ी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस विवाद के बाद फिर से चर्चा शुरु हो गई है कि एसआरएच अपने घरेलू मैचों को स्थगित कर किसी और राज्य से मैच करा सकती है।