
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
SRH Possible Playing 11 in IPL 2026: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद 25.50 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी और फ्रेंचाइजी ने अपनी रणनीति साफ रखी। टीम को लोअर मिडिल ऑर्डर में एक विस्फोटक बल्लेबाज की तलाश थी, वहीं भारतीय कोर और मजबूत गेंदबाजी विकल्प जोड़ना भी प्राथमिकता में शामिल था। इसी सोच के साथ एसआरएच ने इस बार अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर खास फोकस किया और कुछ अहम विदेशी नामों को भी टीम में जोड़ा।
सनराइजर्स हैदराबाद पहले से ही अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। आईपीएल 2026 के ऑक्शन में टीम ने इस ताकत को और धार देने का फैसला किया। सबसे बड़ी खरीद इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन रहे, जिन्हें एसआरएच ने 13 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा। लिविंगस्टोन की मौजूदगी से मिडिल ऑर्डर को जबरदस्त पावर मिलने वाली है और टीम का रन बनाने का मिजाज और आक्रामक नजर आ रहा है।
एसआरएच का टॉप ऑर्डर पहले ही काफी खतरनाक माना जा रहा है। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ओपनिंग करते हुए विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बना सकती है। मिडिल ऑर्डर में नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं, जो तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। फिनिशर की भूमिका में लियाम लिविंगस्टोन और अनिकेत वर्मा टीम को आखिरी ओवरों में बड़े शॉट्स का भरोसा देंगे। इस संतुलन को देखते हुए माना जा रहा है कि एसआरएच इस सीजन 300 रन के आंकड़े को भी छूने की क्षमता रखती है।
गेंदबाजी की बात करें तो पैट कमिंस की अगुवाई में तेज आक्रमण काफी अनुभवी नजर आता है। हर्षल पटेल और जयदेव उनादकट डेथ ओवरों में अहम भूमिका निभा सकते हैं। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी जीशान अंसारी के कंधों पर होगी। इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर स्पिनर हर्ष दुबे या बल्लेबाज सलिल अरोड़ा को मौका दिया जा सकता है।
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, लियाम लिविंगस्टोन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी।
इम्पैक्ट प्लेयर: हर्ष दुबे या सलिल अरोड़ा।
लियाम लिविंगस्टोन (13 करोड़ रुपये), सलिल अरोड़ा (1.50 करोड़ रुपये), जैक एडवर्ड्स (3 करोड़ रुपये), अमित कुमार (30 लाख रुपये), क्रैन्स फुलेत्रा (30 लाख रुपये), साकिब हुसैन (30 लाख रुपये), ओंकार तरमाले (30 लाख रुपये), प्रफुल्ल हिंजे (30 लाख रुपये), शिवम मावी (75 लाख रुपये), शिवांग कुमार (30 लाख रुपये)।
ये भी पढ़ें: तिलक वर्मा ने लगाई छलांग, सूर्यकुमार यादव की बादशाहत खतरे में, जानें रैंकिंग का हाल
पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षल पटेल, ईशान किशन, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्स, कामिंदु मेंडिस, ईशान मलिंगा, अनिकेत वर्मा, आर स्मरण, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, लियाम लिविंगस्टोन, जैक एडवर्ड्स, सलिल अरोड़ा, शिवम मावी, शिवांग कुमार, क्रैन्स फुलेत्रा, प्रफुल्ल हिंजे, अमित कुमार, ओंकार तरमाले, साकिब हुसैन।






