अहमदाबाद: आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने अपने जर्सी की कलर बदल ली है। इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने लैवेंडर जर्सी पहन कर मैदान में उतरी है।
इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी एक खास मकसद के तहत लैवेंडर रंग की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे हैं। मौजूदा सीज़न के अपने 13वें लीग मैच में GT ने लगातार तीसरे साल कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने की अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए यह पहल की है।
टीम की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कैंसर रोगियों की प्रारंभिक पहचान और गुणवत्तापूर्ण देखभाल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुजरात टाइटंस ने इस बार एक बड़ा कदम उठाया है। फ्रेंचाइजी ने 30,000 लैवेंडर झंडे और 10,000 लैवेंडर जर्सी प्रशंसकों के बीच मुफ्त में वितरित करने की योजना बनाई है। इस पहल का उद्देश्य सिर्फ एक रंग नहीं, बल्कि एक संदेश है, लोगों को कैंसर की रोकथाम, नियमित स्वास्थ्य जांच और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना।
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने गुरुवार को टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने पिछले मुकाबले में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने दो बदलाव किए हैं। दिग्वेश राठी को एक मैच का बैन लगाया गया था और रवि बिश्नोई चोटिल हैं। ऐसे में लखनऊ ने हिम्मत सिंह और शाहबाज अहमद को शामिल किया है।
GT vs LSG: लाइव मैच में एक ही ओवर के दौरान तीन बार गिरे अरशद खान, गुजरात की मुश्किलें बढ़ी
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
लखनऊ सुपर जाइंट्स: मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अवेश खान, विलियम ओ’रूर्के