
Yastika Bhatia Ruled Out from WPL: गुजरात जायंट्स की विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 से बाहर हो गई है। फ्रेंचाइजी ने ने 10 जनवरी को आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है। भाटिया ने पिछले साल अक्टूबर में ACL सर्जरी करवाई थी, जिसकी वजह से उनके इस सीजन में खेलने की उपलब्धता को लेकर हमेशा सवालिए निशान रहा था। अब वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। हालांकि, भाटिया की जगह पर कोई रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है।
पूरी तरह से फिट नहीं होने के बाद भी वह नवी मुंबई में टीम के साथ जुड़ गई है और स्टैंड से अपने साथियों का मनोबल बढ़ा रही है। गुजरात जायंट्स के कोच माइकल क्लिंगर ने कहा, “उम्मीद है कि आप ठीक होंगी और आपकी रिकवरी अच्छी चल रही है। हम आपको फिट और मजबूत देखकर WPL सीजन 5 में टीम का हिस्सा बनने का इंतजार कर रहे हैं।”
BCCI ने नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी को भाटिया की अनुपलब्धता की जानकारी दे दी थी। इसके चलते टीम को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी रखने की अनुमति नहीं होगी। इसके बावजूद, गुजरात जायंट्स ने उन्हें नीलामी में 50 लाख रुपये में खरीदा था। भाटिया उन भारतीय खिलाड़ियों की लंबी सूची में शामिल हो गई हैं, जो इस सीज़न के बड़े हिस्से के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। इस सीज़न में UP वॉरियर्स की प्रतिका रावल और RCB की पूजा वस्त्राकर जैसी खिलाड़ी भी चोट के कारण टीम के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: शिखर धवन ने गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की रोमांटिक तस्वीर
पहले तीन सीजन में, भाटिया ने मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 28 मैचों में 113.45 के स्ट्राइक रेट से 506 रन बनाए और हेली मैथ्यूज के साथ टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक ओपनिंग पार्टनरशिप में से एक बनाई। इसके अलावा, वह दो बार WPL विजेता टीम का हिस्सा भी रही हैं।
एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन विदेशी,रेणुका सिंह, भारती फुलमाली, टिटास साधु, अनुष्का शर्मा, तनुजा कंवर कशवी गौतम, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, हैप्पी कुमारी, शिवानी सिंह, आयुषी सोनी, राजेश्वरी गायकवाड़, डैनी व्याट।






