स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल इस समय बिग बैश लीग खेल रहे हैं। मैक्सवेल ने साल के पहला ही दिन ऐसी फुर्ती दिखाई की सभी देखकर दंग रह गए। मैक्सवेल ने क्रिकेट के मैदान पर कई कमाल के कैच पकड़े हैं लेकिन उन्होंने बिग बैश लीग के 14वें सीजन में ब्रिसबेन हीट के खिलाफ जो कैच पकड़ा वो किसी अजूबा से कम नहीं है। देखते ही देखते वीडियो भी तेजी से वायरल होने लगा।
बिग बैश लीग का 19वां मुकाबला ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया। ब्रिसबेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में मेलबर्न स्टार्स ने 5 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। इस मैच में मैक्सवेल ने कुल 4 कैच पकड़े। इस दौरान उन्होंने जो आखिरी कैच पकड़ा, उसकी तारीफ पूरे दुनिया में होने लगी।
GLENN MAXWELL!
CATCH OF THE SEASON. #BBL14 pic.twitter.com/3qB9RaxHNb
— KFC Big Bash League (@BBL) January 1, 2025
बिसबेन हीट की पारी के 17वें ओवर में मेलबर्न स्टार्स के लिए डेनियल लॉरेंस गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की पहली गेंद का सामना विल प्रेस्टविज कर रहे थे। उन्होंने पहली ही गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ उठा के मारा। शॉट ताकतवर था, ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंड्री पार कर जाएगी लेकिन वहां खड़े ग्लेन मैक्सवेल ने गेंद पर ऐसा झपट्टा मारा और गेंद को बाउंड्री लाइन से अंदर करके एक शानदार कैच पकड़ लिया।
ग्लैन मैक्सवेल ने फुर्ती दिखाते हुए इस कैच को कंप्लीट किया जो शायद पकड़ा भी नहीं जा सकता था। फॉक्स स्पोर्ट्स पर कमेंटेटर मार्क हॉवर्ड ने कहा कि मैक्सवेल के इस कैच के बारे में क्या कहना है, यह अविश्वसनीय है। हमने इस सीजन कुछ अविश्वसनीय कैच देखे हैं, लेकिन यह इस साल का सबसे बेहतरीन कैच है।
खेल जगत की अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ब्रिसबेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जिसमें मेक्स ब्रायंट ने नाबाद 77, पॉल वॉल्टर ने 21 और टॉम बैंटन ने 13 रन बनाए। जवाब में डैन लॉरेंस ने 64 और मार्कस स्टोइनिस ने 62 रन बनाकर मुकाबले को पांच विकेट से जीत लिया।