ग्लेन मैक्सवेल (फोटो-सोशल मीडिया)
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह टी20 वर्ल्ड कप ध्यान क्रेंदित करने के लिए एकदिवसीय इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ये फैसला किया।
विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से वनडे इतिहास में एक ऐतिहासिक पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 292 रनों का लक्ष्य था। 91 रनों पर टीम के 7 बल्लेबाज आउट हो गए थे। यहां से ऑस्ट्रेलिया की हार लगभग पक्की थी। लेकिन फिर मैक्सवेल की दोहरा शतकीय पारी आई और ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को जीत लिया। मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर 201 रनों की पारी खेली। उन्होंने यह पारी हैमस्ट्रिंग के बाद खेली थी। वो हैमस्ट्रिंग के कारण चल भी नहीं पा रहे थे।
ग्लेन मैक्सवेल ने अपने संन्यास को लेकर चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली को पहला ही बता दिया था। फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को सूचित कर दिया था कि वो 2027 का वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे। मैक्सवेल ने फाइनल वर्ड पॉडकास्ट में बताया कि मैंने उसी समय कह दिया था कि मुझे नहीं लगता है कि मैं 2027 वनडे विश्व कप खेल पाऊंगा।
After a truly memorable ODI career, Glenn Maxwell has called time on that format: https://t.co/ktWUdnmoVM pic.twitter.com/hn5zCZdE5V
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 2, 2025
ग्लेन मैक्सवेल ने बताया कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि मेरी जगह पर अन्य खिलाड़ियों को खेलना का मौका मिले। वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए अभी से ही उस स्थान पर खिलाड़ियों को मौका मिले। ताकि वो वर्ल्ड कप तक उस जगह पर और उस भूमिका में सफल हो सके।
BCCI को जल्द ही मिलेगा नया अध्यक्ष, रोजर बिन्नी को रिप्लेस करेंगे ये दिग्गज
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए मैक्सवेल ने 2012 में अपना वनडे डेब्यू किया था। मैक्सवेल इस दौरान दो बार वर्ल्ड कप चैंपियन के सदस्य रहे। उन्होंने 149 वनडे मैचों में 3990 रन बनाए। वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 77 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 23 अर्धशतक लगाए। गेंदबाजी की बाते करें तो 40 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल उनके वनडे करियर का आखिरी मुकाबला रहा। 4 मार्च को दुबई में खेले गए मैच में 7 रन बनाकर मैक्सवेल अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए थे।