बीसीसीआई मीटिंग के बाद सभी अधिकारी (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने एक बार फिर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी 19 जुलाई 2025 को रिटायर हो जाएंगे। रोजर बिन्नी इस दिन 70 साल के हो जाएंगे। बीसीसीआई के नियम के अनुसार 70 साल की उम्र के बाद अपना पद छोड़ना होगा। ये बीसीसीआई के सभी पदों पर लागू होता है। इसके बाद नए अध्यक्ष की खोजबीन शुरू भी हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई राजीव शुक्ला को अंतिरम अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंप सकती है। वो रोजर बिन्नी को रिप्लेस करेंगे।रोजर बिन्नी के रिटायर होते ही यह जिम्मेदारी राजीव शुक्ला को दी जा सकती है। राजीव शुक्ला इस समय बीसीसीआई के उपाध्यक्ष है। वो लंबे समय से भारतीय भारतीय क्रिकेट प्रशासन से जुड़े रहे हैं। वह पहले आईपीएल के चेयरमैन रह चुके हैं और बीसीसीआई में कई अहम भूमिकाएं भी निभा चुके हैं।
राजनीति और पत्रकारिता दोनों क्षेत्रों में लंबा अनुभव रखने वाले राजीव शुक्ला का भारतीय क्रिकेट प्रशासन में भी काफी योगदान रहा है है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संकेत दिया है कि शुक्ला जुलाई में रोजर बिन्नी की जगह बोर्ड के नए अंतरिम अध्यक्ष बन सकते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि बोर्ड के भीतर उनके नाम को लेकर गंभीर चर्चा पहले से ही चल रही है।
रोजर बिन्नी ने साल 2022 में बीसीसीआई अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था। उन्होंने इस पद पर सौरव गांगुली का स्थान लिया था। बिन्नी भारतीय क्रिकेट इतिहास की प्रतिष्ठित हस्तियों में गिने जाते हैं। 1983 में भारत की पहली वर्ल्ड कप जीत में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट में सर्वाधिक 18 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।
बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान बिन्नी ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए, जिनका उद्देश्य भारतीय क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत बनाना था। उन्होंने संगठनात्मक सुधारों पर भी जोर दिया। हालांकि अब उम्र संबंधी नियमों के चलते उन्हें पद छोड़ना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में राजीव शुक्ला को अगला अध्यक्ष बनाए जाने की खबरें चल रही है।