एलिस्टर कुक (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने 2018 में आपना आखिरी मैच खेला था, जिसके बाद वह कुछ सालों तक घरेलू क्रिकेट खेलते रहे थे, लेकिन अब वह कभी-कभी मैचों में कमेंट्री करते नजर आते हैं। हालांकि, अब उन्हें पाकिस्तान में नौकरी मिल गई है।
जी हां…अब इंग्लैंड के दिग्गज पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक पाकिस्तान में एक अलग भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। वह पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग में कमेंट्री करते दिखाई देने वाले हैं। इस लीग का आगाज 11 अप्रैल से होने वाला है। जहां वह फैंस को दिखाई देंगे।
एलिस्टर कुक ने कभी भी पाकिस्तान सुपर लीग में बतौर खिलाड़ी हिस्सा नहीं लिया है। कुक को इससे पहले कई मौकों पर कमेंट्री करते हुए देखा गया है। ऐसे में फैंस अब एक बार फिर उन्हें ऐसा करते देख पाएंगे। हालांकि, इस बार वह पाकिस्तान के लिए कमेंट्री करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि पीएसएल का पहला मैच 11 अप्रैल को इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान सुपर लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स, मुल्तान सुल्तान्स, पेशावर जाल्मी, क्वेटा ग्लैडिएटर्स शामिल हैं।
गौरतलब है कि 40 साल के एलिस्टर कुक ने 2006 में भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। कुक ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैचों में 45.35 की औसत से 12472 रन बनाए हैं। उन्होंने 33 शतकों के अलावा 57 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 92 वनडे मैचों में 36.40 की औसत से 3204 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, कुक ने 4 टी20 मैचों में 15.25 की औसत से 61 रन बनाए हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
टी20 लीग में एलिस्टर कुक के रिकॉर्ड को देखें तो कुक ने विटैलिटी ब्लास्ट में खेले गए 26 मैचों में 35.17 की औसत से 809 रन बनाए हैं। एलिस्टर कुक को टी20 लीग में ज्यादा अनुभव नहीं है। हालांकि, उन्हें टेस्ट खेलने का काफी अनुभव है।