अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup Records: अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। इस साल एशिया कप में पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया। इस मुकाबले में अफगान टीम ने हांगकांग को 94 रन के बड़े अंतर के साथ हराया। अफगानिस्तान के लिए टी20 एशिया कप के लिहाज से बहुत बड़ी जीत साबित हुई।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 188 रन बनाए। इसके जवाब में हांगकांग की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर सिर्फ 94 रन ही बना सकी। इसी कड़ी में आइए अब टी20 एशिया कप में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली कुछ टीमों के बारे में जान लेते हैं।
एशिया कप में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है, जिसने साल 2022 में शारजाह में हांगकांग के विरुद्ध 155 रन से जीत दर्ज की थी।
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर भारतीय टीम है, जिसने साल 2022 में दुबई के मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ 101 रन से मुकाबला जीता था।
एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने अपना दम दिखाते हुए पहली बार एशिया कप में क्वालीफाई करने वाली टीम हांगकांग को 94 रन से बड़े अंतर से शिकस्त दी। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने टी20 एशिया कप में तीसरे सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
यूएई की टीम साल 2016 में ओमान को 71 रन से शिकस्त दे चुकी है। यह टीम फेहरिस्त में चौथे पायदान पर है।
जबकि हांगकांग को साल 2016 में 66 रन से मात देने वाली अफगानिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर भी है।
शेख जायद स्टेडियम में 9 सितंबर को खेले गए इस मुकाबले की बात करें, तो अफगानिस्तान के लिए सेदिकुल्लाह अटल ने 52 गेंदों में तीन छक्कों और छह चौकों की मदद से 73 रन की नाबाद पारी खेली। इनके अलावा, मोहम्मद नबी ने 33, जबकि अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 53 रन टीम के खाते में जोड़े। विपक्षी खेमे से आयुष शुक्ला और किंचित शाह को दो-दो विकेट हाथ लगे।
ये भी पढ़ें: न्यूलीलैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान, कीवी टीम में दिखेगा नया जोश
इसके जवाब में हांगकांग खराब शुरुआत के बाद सिर्फ 94 रन ही बना सकी। बाबर हयात (39) और कप्तान यासिम मुर्तजा (16) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी और गुलबदीन नायब ने दो-दो विकेट हासिल किए।
एजेंसी इनपुट के साथ