रियान पराग से मिलने फैन पहुंचा मैदान पर (सोर्स- एक्स)
IPL 2025, Riyan Parag: इन दिनों आईपीएल 2025 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस लीग में अब तक 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं और दो बाद ऐसा हुआ है कि फैंस सुरक्षा घेरा तोड़कर सीधे मैदान में घुस आ रहे हैं और अपने पसंदीदा क्रिकेटर के पास पहुंच जा रहे हैं। सबसे पहले ये मामला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गए लीग के पहले मैच में ही हुआ। उसके बाद अब एक बार भी ये हुआ है, लेकिन इस बार फैन रियान पराग से मिलने मैदान पर पहुंच गया।
बीते बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में केकेआर ने आरआर को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। लेकिन इस मुकाबले में राजस्थान की गेंदबाजी के समय एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर सीधे मैदान में घुस आया और आरआर के कप्तान रियान पराग के पास पहुंच गया।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स सिक्यूरिटी को चकमा देते हुए क्रीज के पास पहुंच जाता है। अपनी तरफ फैन को आता देख रियान पराग भी रूक जाते हैं और उसे अपने करीब आने देते हैं। उसके बाद शख्स पराग के पैर छूता है और गले लग जाता है। जिसके बाद तुरंत गार्ड्स आ जाते हैं और उसे मैदान से बाहर ले जाते हैं।
Fan invaded pitch for Riyan parag 😭😭
Itna bura din aagaya 😭 pic.twitter.com/FfI8coZnFH — dAdA (@dAdA_170908) March 26, 2025
ऐसे में अब सवाल ये है कि स्टेडियम में इतनी ज्यादा सुरक्षा होने के बावजूद फैंस मैदान के अंदर कैसे घुस आ रहे हैं? लीग शुरू हुए 5 दिन हुए हैं और यह घटना दो बार हो चुकी है। रियान पराग से पहले यह विराट कोहली के साथ भी हो चुका है। आईपीएल के पहले ही मुकाबले में एक फैन आकर तुरंत कहोली से लिपट गया था। हालांकि, बाद में उसे सुरक्षाकर्मी वहां से लेकर गए।
आपको बता दें कि केकेआर के खिलाफ भी रियान पराग का बल्ला खामोश रहा। रियान ने जोरदार शुरुआत की और कुछ अच्छे शॉट लगाए। लेकिन, वह 15 गेंदों में 25 रन बनाने के बाद ही वरुण चक्रवर्ती की फिरकी का शिकार हो गए। डि कॉक ने आसान सा कैच लपककर रियान की पारी का अंत कर दिया। अपनी पारी के दौरान रियान ने तीन चौके लगाए। कुछ ये ही हाल रियान पराग का हैदराबाद के खिलाफ भी देखने मिला था। उस मुकाबले में भी वह महज 4 रन बनाकर आउट हो गए थे।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुकाबले की बात करें तो कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। वह 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 151 रन बना पाई। आरआर के लिए सबसे ज्यादा 33 रन ध्रुव जुरेल ने बनाए। वहीं, 152 रन का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने ये लक्ष्य केवल 17 ओवर की तीसरी गेंद पर ही हासिल कर लिया। केकेआर के लिए क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 97 रन की पारी खेली। केकेआर ने ये सीजन की पहली जीत दर्ज की है।