
वैभव सूर्यवंशी (फोटो-सोशल मीडिया)
जयपुर: राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू से लेकर अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में आवेश खान और शार्दुल ठाकुर की गेंदों पर छक्के लगाकर बड़े मंच शानदार आगाज किया। वो अपने डेब्यू मैच में 20 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हो गए। आउट होने के बाद जब वो पवेलियन की तरफ जा रहे थे तो ऐसा लगा कि वो रो रहे हैं। लेकिन इसको लेकर इस क्रिकेटर ने खुद ही खुलासा कर दिया है।
वैभव सूर्यवंशी ने खुलासा किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग में अपने डेब्यू मैच में आउट होने के बाद वह रोए नहीं थे, बल्कि उनकी आंखों में दर्द था और स्क्रीन की तेज रोशनी की वजह से उन्हें जलन हो रही थी और उन्होंने अपनी आंखें छू लीं, जिसके बाद सभी को लगा कि वो रो रहे हैं।
दरअसल हुआ ये था कि डगआउट की ओर जाते समय सूर्यवंशी अपनी आंखें मलते हुए देखे गए और सभी ने मान लिया कि 14 वर्षीय यह खिलाड़ी अपनी पारी के अचानक समाप्त होने से दुखी है और रो रहे हैं। इस बात को लेकर जब पंजाब किंग्स के मुशीर खान ने वैभव से पूछा कि आउट होने के बाद रो रहा था, तब जाकर पूरी बात सामने आई। इस पूरी बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। देखें वीडियो…
Vaibhav roya ki nahi?
📹 jaaniye uski zubaani 😋 pic.twitter.com/3GwD3r31DJ — Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 19, 2025
वैभव ने कहा, “अरे कब रोया मैं यार? अरे कुछ नहीं, मैं बताता हूं। आंख बहुत दर्द कर रहा था और जब मैं आउट होकर वापस जा रहा था तो उधर ही स्क्रीन के ऊपर देखा। आंख पे लाइट पड़ गई, आंख ऐसे ही हुआ। अभी मैं बाहर गया, लोग मेरे से पूछ रहे थे रो क्यों रहा था? अरे मैं नहीं रोया था। वो आंख में एकाएक लाइट चली गई थी।
Vaibhav Suryavanshi को लेकर भारत के पूर्व कोच ने BCCI से कर दी खास मांग, कहा- अगर ऐसा नहीं हुआ तो…
14 वर्षीय खिलाड़ी ने राजस्थान के लिए छह मैचों में 32.5 की औसत और 219.1 की शानदार स्ट्राइक रेट से 195 रन बनाए हैं। हालांकि टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है, लेकिन सूर्यवंशी ने फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।






