गौतम गंभीर और रोहित शर्मा (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: साल 2017 से रोहित शर्मा टीम इंडिया में कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। इस साल रोहित को टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करने का मौका मिला। इसके बाद साल 2024 में टी20 विश्वकप जीतने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। एक कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को दुनिया विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जानती है। वो किसी भी समय में दुनिया के किसी भी गेंदबाज को बाउंड्री लगाने की काबिलियत रखते हैं। ये ही कारण है कि जब तक वो क्रीज में रहते हैं, तब तक स्कोर बोर्ड बहुत तेजी से बढ़ता रहता है।
इस वक्त रोहित शर्मा की उम्र 38 साल है। दूसरी तरफ टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्ला खामोश भी नजर आ रहा है। ऐसे में टीम मैनेंजमेंट के लिए बड़ी सरदर्दी का कारण बना हुआ है। बीसीसीआई भी इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भविष्य की योजनाओं के लिए काम कर रही है। इस वक्त उनके लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकल्प को तलाशना सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रहा है।
अभी तक विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तो नहीं मिल पाया है। अगर बात करें रोहित शर्मा की तो उनके विकल्प के तौर पर गुजरात टाइटंस के ओपरन बल्लेबाज साई सुदर्शन और पंजाब किंग्स के प्रियांश शर्मा को माना जा रहा है। साई सुदर्शन तकनीकी रूप से काफी मजबूत युवा बल्लेबाज हैं। अपनी बल्लेबाजी के दौरान वो लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हैं। इसके अलावा वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बल्लेबाजी करने का हुनर रखते हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग करने वाले बल्लेबाज प्रियांश आर्या भी रोहित शर्मा जैसी पारी टी20 फॉर्मेट में खेल सकते हैं। आईपीएल 2025 उनका पहला आईपीएल सीजन है। अपने पहले ही सीजन में प्रियांश आर्या ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जड़ दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्रियांश आर्य ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर केवल 39 गेंदों में 102 रन बनाया। प्रियांश इस मुकाबले में शुरु से ही शानदार लय में नजर आए थे। उन्होंने दमदार छक्के के साथ मैच की शुरुआत की। प्रियांश ने खलील अहमद के ओवर में 17 रन ठोककर अपने इरादे साफ कर दिए।