वियान मुल्डल, ब्रायन लारा और क्रिस गेल (फोटो- सोशल मीडिया)
इस वक्त क्रिकेट के गलियारों में साउथ अफ्रीका के नए नवेले टेस्ट कप्तान वियान मुल्डर की चर्चा हो रही है। इसके पीछे का कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ उनका ऐतिहासिक निर्णय है। उन्होंने दूसरे टेस्ट में अपनी पारी को 367 रन में घोषित कर दी। उनके पास दिग्गज ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा जानबूझकर ऐसा नहीं किया।
इसके बाद वियान मुल्डर से इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि वो रिकॉर्ड ब्रायन लारा के पास की रहना चाहिए, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ 400 रन की नाबाद पारी खेली थी। अब उनके इस फैसले पर लारा की ही टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने तंज कसा है। गेल ने कहा है कि अगर वो होते तो ये रिकॉर्ड तोड़ देते।
पूर्व कैरेबियाई धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने टॉकस्पोर्ट्ज से बात करते हुए कहा कि “अगर मुझे मौका मिलता होता तो मैं 400 रन बनाता। ऐसा बार-बार नहीं होता है। आपको नहीं पता कि आप फिर कब तीसरा शतक लगाएंगे। जब आपको ऐसा मौका मिलता है, तो आप अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं। लेकिन वह उदार किस्म का था और चाहता था कि रिकॉर्ड ब्रायन लारा के ही नाम रहे।”
इसके आगे यूनिवर्स बॉस ने कहा कि “शायद वह घबरा गया था। उसे नहीं पता चल पाया कि वैसे हालात में क्या किया जाए। आप 367 पर है। आप तो खुद ब खुद रिकॉर्ड के लिए चांस लेंगे। अगर आप लीजेंड बनना चाहते हैं तो आप कैसे लीजेंड बनेंगे?”
दिग्गज कैरेबियाई बल्लेबाज ब्राइन लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचा था। उन्होंने उस वक्त इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 400 रन की नाबाद पारी खेली थी। उस वक्त से अब तक उनका ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है। वहीं, साउथ अफ्रीका के कप्तान ने इस शानदार मौके को छोड़ दिया।
उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि “किसी को नहीं पता था कि मेरे नसीब में क्या लिखा था लेकिन ब्रायन लारा को ही वो रिकॉर्ड अपने नाम रखना चाहिए। मुझे लगता है कि हमने दूसरी गेंद से पर्याप्त रन बना लिए थे। दूसरी बात यह है कि ब्राइन लारा दिग्गज खिलाड़ी हैं।”
ये भी पढ़ें: मैक्सवेल की टीम का अजब-गजब कारनामा, बिना खेले सेमीफाइनल में दी दस्तक
इस आगे वियान ने कहा कि “उन्होंने (ब्रायन लारा) ने इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ 400 रन बनाए थे, जो रिकॉर्ड को खास बनाता है। अगर मुझे दोबारा मौका मिलता है, तो भी मैं यही करूंगा। मैंने शुक्री कौनराड (कोच) से बात की और उन्होंने यही कहा कि दिग्गज ये स्कोर दिग्गज को ही रखने दीजिए।”