
चंडीगढ़ (फोटो-सोशल मीडिया)
Chandigarh beats Kerala: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी 2025-26 में चंडीगढ़ ने पहली जीत हासिल कर ली है। चंडीगढ़ के गेंदबाजों ने दूसरी बार केरल के बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस करते हुए शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन पारी और 92 रन की शानदार जीत दर्ज की।
केरल ने बीती रात के दो विकेट पर 21 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। उसे पारी की हार से बचने के लिए 256 और रन बनाने थे। लेकिन ऑफ स्पिनर वीशू कश्यप (41 रन देकर तीन विकेट) और तेज गेंदबाज रोहित ढांडा (38 रन देकर चार विकेट) ने कहर बरपाया जिससे घरेलू टीम 185 रन पर ऑल आउट हो गई।
केरल के लिए विष्णु विनोद (56) और सलमान निजार (53) ने पांचवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की लेकिन इससे सिर्फ हार टली। इस नतीजे से चंडीगढ़ को सात अंक मिले जिसमें पारी की जीत के लिए एक बोनस अंक भी शामिल है। अब वह आठ अंक के साथ ग्रुप में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। केरल के भी आठ अंक हैं लेकिन चंडीगढ़ के नाम एक जीत है जिसने उन्हें आठवें स्थान पर धकेल दिया है।
चंडीगढ़ के कप्तान मनन वोहरा ने पिछले साल की रनर-अप केरल के खिलाफ एक पारी से मिली जीत को अपनी टीम के लिए बेहद खास बताया और मैन ऑफ द मैच रोहित ढांडा सहित गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की जमकर सराहना की। वोहरा ने मैच के बाद कहा, “सच कहूं तो इस सीज़न में हमारे प्रदर्शन को देखते हुए हम यहां कम से कम एक अंक हासिल करने की उम्मीद के साथ आए थे। लेकिन पिछले साल की रनर-अप केरल को एक पारी से हराना हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी। यह जीत आगे के मुकाबलों के लिए हमें जबरदस्त आत्मविश्वास देगी।”
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy 2025-26: मुंबई जीत की दहलीज पर, हैदराबाद के खिलाफ बोनस पॉइंट हासिल करने का मौका
कप्तान ने बताया कि विकेट शुरुआत में गेंदबाजों के लिए मददगार था, खासकर पहले दिन। उन्होंने कहा कि रोहित ढांडा ने परिस्थितियों का बेहतरीन फायदा उठाया और लगातार सही लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी की। वोहरा ने टीम के गेंदबाजों को बुनियादी बातों पर टिके रहने का श्रेय दिया और साथ ही केरल के बल्लेबाजों द्वारा खेले गए कुछ गैरज़रूरी शॉट्स पर भी हैरानी जताई।






