
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मैच (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs NZ Head To Head Record in T20I: असम के गुवाहाटी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। मेजबान भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में संतुलित खेल दिखाते हुए भारत सीरीज को जल्दी खत्म करना चाहेगा, जबकि न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा।
अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें, तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 27 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 16 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड के खाते में 10 जीत आई हैं। एक मैच टाई भी रहा है। आंकड़े साफ बताते हैं कि इस फॉर्मेट में भारतीय टीम का दबदबा रहा है।
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। इस मैदान पर भारत ने अब तक 4 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से केवल एक मैच में जीत मिली है। दो मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। ऐसे में ‘मेन इन ब्लू’ की नजरें इस वेन्यू पर अपने रिकॉर्ड को बेहतर बनाने पर होंगी।
तीसरे टी20 मुकाबले में भारत कुछ अहम बदलाव कर सकता है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम मैनेजमेंट अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन को अंतिम रूप देना चाहता है। इस मैच में भारत अपने मजबूत संयोजन के साथ उतर सकता है, ताकि बड़े टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को सही रोल में फिट किया जा सके।
टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी राहत स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। उन्हें दूसरे टी20 में आराम दिया गया था, लेकिन गुवाहाटी में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए उनकी प्लेइंग 11 में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। ऐसे में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ सकता है।
भारतीय टीम में दूसरा बदलाव स्पिन विभाग में देखने को मिल सकता है। अगर उपकप्तान अक्षर पटेल पूरी तरह फिट हो जाते हैं, तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में कुलदीप यादव को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। हालांकि कुलदीप ने रायपुर में अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके थे, लेकिन अक्षर पटेल की ऑलराउंड क्षमता और निचले क्रम में बल्लेबाजी टीम को अतिरिक्त मजबूती देती है।
ये भी पढ़ें: बारिश की भेंट चढ़ेगा गुवाहाटी टी20? जानें तीसरे टी20 मैच का मौसम अपडेट
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दूबे, अक्षर पटेल (वाइस कैप्टन), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
डेवोन कॉनवे, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, डैरेल मिशेल, मार्क चैपमैन, मिशेल सैंटनर (कप्तान), जैक फोक्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।






