ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान (सोर्स- सोशल मीडिया)
AUS vs AFG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज लाहौर में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा था, लेकिन ये मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया है। मुकाबला रद्द होने की वजह से ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया पहली टीम बन गई है, जिसने सेमीफाइनल में एंट्री की है। हालांकि अफगानिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का एक और चांस है।
दरअसल, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहले खेलते हुए अफगान टीम ने 273 रन बनाए। जब ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पारी में 13 ओवर पूरे होने से पहले ही बारिश हो गई। मैदान का ड्रेनेज सिस्टम विश्वस्तरीय न होने के कारण मैदान तालाब जैसा दिखने लगा। इसी वजह से मुकाबला शुरू नहीं हो पाया और ड्रॉ हो गया। जिसकी वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए गए।
Australia advance to the semis 🇦🇺#ChampionsTrophy #AFGvAUS ✍️: https://t.co/17Q04ho1qz pic.twitter.com/G0ZIFeTl78
— ICC (@ICC) February 28, 2025
इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया 4 अंक हासिल करके सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया है। वह ग्रुप बी की पहली टीम बन गई है, जो सेमीफाइनल में पहुंची है। हालांकि अभी भी दूसरी टीम कौन सी होगी इस पर सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि अफगानिस्तान के पास अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस है। अफगानिस्तान के अंक 3 हो गए है, हालांकि अफगानिस्तान को अब साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड मैच पर निर्भर रहना पड़ेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड। जबकि ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया। अब 1 मार्च को खेले जाने वाले साउछ अफ्रीका और इंग्लैंड के मुकाबले पर सभी की नजरें रहेंगी। क्योंकि अगर इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम जीत जाती है तो वह 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं अगर इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह मात देती है तो बेहतर रन रेट के हिसाब से फैसला होगा। अगर साउथ अफ्रीका के रन रेट अफगानिस्तान से कम हो जाएंगे तो अफगान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि इसकी संभावनाएं कम नजर आ रही है, क्योंकि इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा।