
20 साल से फरार 'रहमान डकैत' गिरफ्तार, फोटो- सोशल मीडिया
Abid Ali aka Rehman Dakait Arrested: देशभर की पुलिस को दो दशकों तक छकाने वाला कुख्यात अपराधी आबिद अली उर्फ ‘रहमान डकैत’ आखिरकार सूरत क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया है। 14 राज्यों में फैले इंटर-स्टेट क्राइम नेटवर्क का यह मास्टरमाइंड भेष बदलकर लूट और ठगी की वारदातों को अंजाम देने में माहिर था।
सूरत क्राइम ब्रांच ने एक गुप्त ऑपरेशन के तहत आरोपी आबिद अली उर्फ राजू उर्फ रहमान डकैत को सूरत के लालगेट इलाके से धर दबोचा। खास बात यह रही कि इतनी बड़ी गिरफ्तारी बिना एक भी गोली चले सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिससे पुलिस प्रशासन ने बड़ी राहत महसूस की है। डीसीपी भावेश रोजिया के अनुसार, आरोपी अपना नया शिकार तलाशने के इरादे से सूरत आया था, तभी पुलिस को उसके बारे में पुख्ता जानकारी मिली।
पुलिस के मुताबिक, रहमान डकैत ‘ईरानी डेरा’ नामक खूंखार गैंग का मुख्य सरगना है, जो मूलतः भोपाल से अपनी गतिविधियों को संचालित करता था। वह पिछले डेढ़ दशक से भोपाल के अमन नगर इलाके में पहचान छिपाकर रह रहा था। इस अपराधी पर लूट, ठगी और आगजनी जैसे गंभीर मामलों के साथ-साथ MCOCA जैसे कड़े कानून भी लगाए गए हैं। इसकी गिरफ्तारी से कई काले कारनामों की पोल खुलने की संभावना जताई जा रही है। आबिद अली के पकड़े जाने के बाद कई और नाम भी सामने आने की आशंका है।
पकड़ा गया रहमान डकैत भोपाल के ईरानी डेरे के जिस कुख्यात सरगना आबिद अली उर्फ राजू ईरानी को 7 राज्यों की पुलिस ढूंढ रही थी, वह सूरत में रहमान डकैत बनकर छुपा था। वहां वह लोगों के बीच अपना परिचय रहमान डकैत के रूप में देकर खौफ पैदा करना चाह रहा था। शुक्रवार को भी वह सूरत के लालगेट… pic.twitter.com/BiRlUdKMep — Amit Chauhan (@Amit_Chauhan_3) January 11, 2026
इस अपराधी की विशेष पहचान अलग-अलग भेष बदलने की कला थी। वह कभी नकली सीबीआई (CBI) अधिकारी बनकर लोगों को डराता था, तो कभी साधु या बावड़ी के वेश में लोगों को ठगता और लूटपाट करता था। उसके इसी इंटर-स्टेट नेटवर्क की वजह से वह 14 राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।
यह भी पढ़ें: सावधान! बच्चों की दवा में मिला ‘जहर’, तेलंगाना में अल्मोंट-किड सिरप पर तत्काल रोक; किडनी फेल होने का खतरा
लूट और ठगी से मिले पैसों से रहमान डकैत एक अत्यंत विलासी जीवन जी रहा था। उसे महंगी स्पोर्ट्स बाइक, लग्जरी कारें और अरबी घोड़ों को पालने का शौक था। अपनी इसी आलीशान जीवनशैली के कारण वह लंबे समय तक किसी के शक के घेरे में नहीं आया और पुलिस को चकमा देने में सफल रहा। पुलिस को उम्मीद है कि उससे पूछताछ के बाद देशभर के कई अनसुलझे मामलों का खुलासा होगा।






