
मोहम्मद शमी (फोटो-सोशल मीडिया)
 
    
 
    
Mohammed Shami 15 Wickets in Two Ranji Matches: टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके एक बार फिर अपनी वापसी का दावा मजबूत कर दिया है। बंगाल की ओर से खेलते हुए शमी ने दो मैचों में 15 विकेट झटके और साबित किया कि उनकी फिटनेस और लय दोनों ही बेहतरीन हैं। कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में गुजरात के खिलाफ खेले गए दूसरे राउंड के मैच में उन्होंने कुल 8 विकेट लेकर बंगाल को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
गुजरात के खिलाफ दूसरी पारी में शमी ने 38 रन देकर 5 विकेट लिए और टीम को 141 रनों से जीत दिलाई। मैच के बाद जब उनसे पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह न मिलने पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के बयान को लेकर वह क्या कहना चाहते हैं, तो शमी ने हंसते हुए कहा कि “मुझे पता था ये सवाल आएगा। वैसे भी मैं हमेशा किसी न किसी विवाद में फंसा रहता हूं। आप लोगों ने मुझे पहले ही विलेन बना दिया है। आजकल सोशल मीडिया पर सब कुछ तोड़-मरोड़ कर दिखाया जाता है। मेरा काम बस अच्छा परफॉर्म करना है और भारतीय टीम के लिए हर वक्त तैयार रहना है। जहां भी मौका मिलेगा, मैं अपना बेस्ट दूंगा। बाकी फैसला सेलेक्टर्स का है।”
शमी ने आगे कहा, “एक मुश्किल वक्त से निकलकर अच्छा प्रदर्शन करना बहुत सुकून देता है। वर्ल्ड कप के बाद का समय मेरे लिए काफी कठिन था, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। रणजी ट्रॉफी, व्हाइट-बॉल क्रिकेट, आईपीएल और दलीप ट्रॉफी खेलकर मैंने अपनी लय वापस पाई है। अब मुझे महसूस हो रहा है कि मुझमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है।”
🚨 MOHAMMED SHAMI IN RANJI TROPHY 2025 🚨 14.5-4-37-3 in First match
24.4-7-38-4 in First match
18.3-6-44-3 in Second match
10-1-38-5 in Second match 15 WICKETS IN JUST 2 GAMES – SHAMI ON FIRE. 🥶 A Big Statement ahead of South Africa Test series. pic.twitter.com/wK4zLb8A3S — Johns. (@CricCrazyJohns) October 28, 2025
शमी के बचपन के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन ने भी उनके प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “शमी की लय वापस आ गई है और वह पूरी तरह से फिट हैं। जब वह अपनी लय में होते हैं, तो एक अलग ही गेंदबाज बन जाते हैं। आज जो मैंने देखा, वह पुराने शमी जैसे ही थे। उनमें अब कोई कमी नहीं दिखी।”
ये भी पढ़ें: कैनबरा में बारिश बनी विलेन, रद्द हुआ मुकाबला, अच्छी स्थिति में थी टीम इंडिया
गौर करने वाली बात यह है कि शमी ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से अब तक भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी बार 9 मार्च 2025 को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेला था। अब रणजी में उनके प्रदर्शन ने एक बार फिर टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम तक लौटने की उम्मीद जगा दी है।






