लीड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट चटकाए। उनकी शानदार गेंदबाजी के बदौलत भारत लीड लेने में कामयाब रहा। जिसके बाद बुमराह की तारीफ फिर से चारों तरफ होने लगी। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर और अनुभवी टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने बुमराह से सीरीज़ के सभी पांच टेस्ट खेलने की भावुक अपील की।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कमेंट्री के दौरान पुजारा ने बुमराह की पत्नी और प्रसारक संजना गणेशन से मुस्कुराते हुए कहा कि मेरा आपसे एक अनुरोध है। आपको जसप्रीत को कुछ और मैच खेलने के लिए मनाना होगा। बस कोशिश करें। आप ही हैं जो मना सकते हैं, हम इसे आप पर छोड़ते हैं। वहीं सुनील गावस्कर ने भी दिल से गुज़ारिश करते हुए कहा कि जसप्रीत, हमें आपकी ज़रूरत है। कृपया सभी पांच टेस्ट खेलें।
संजना गणेशन ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत से पहले जसप्रीत बुमराह का साक्षात्कार लिया और जब उनसे इन दोनों की अपील के बारे में पूछा गया, तो बुमराह ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि यह एक ऐसी बातचीत है जो हम किसी और दिन करेंगे। धन्यवाद।
Jasprit Bumrah keeping the batters and us guessing 😫#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia | @Jaspritbumrah93 @SanjanaGanesan pic.twitter.com/lIKggth6qg — Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) June 23, 2025
रविवार 22 जून को बुमराह ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वे SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में 150 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं, जो उनकी निरंतरता और विदेशी धरती पर प्रभावशाली प्रदर्शन का प्रतीक है। उन्होंने वसीम अकरम को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की।
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम ऐलान के समय ही अजीत अगरकर ने साफ कर दिया था कि जसप्रीत बुमराह पांच मैचों की सीरीज में कोई तीन मैच ही खेलेंगे। यह निर्णय बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। दरअसल, उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान सभी पांच टेस्ट खेले थे, लेकिन अंतिम टेस्ट के दौरान उन्हें पीठ में चोट लग गई थी, जिससे वे तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहे।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 70 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की, क्रिकेट इतिहास में…
पहले टेस्ट के बाद भारत 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर दूसरा टेस्ट खेलेगा। इसके बाद तीसरा टेस्ट 10-14 जुलाई को लॉर्ड्स में, चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई को मैनचेस्टर में और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक द ओवल में खेला जाएगा।