ब्रायन बेनेट (फोटो-सोशल मीडिया)
Zimbabwe’s Brian Bennett Scripts History: जिम्बाब्वे के ओपनर बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। अफ्रीका क्वालीफायर के सेमीफाइनल में ब्रायन बेनेट ने 6 गेंदों पर 6 चौके लगाने वाले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले बल्लेबाज बन गए हैं। ब्रायन ने यह कारनामा केन्या के खिलाफ किया।
केन्या के खिलाफ 123 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे जिम्बाब्वे ने इतिहास रच दिया जब 21 वर्षीय बेनेट टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक ही ओवर में छह चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने केन्या के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लुकास नंदसन की गेंदों पर लगातार छह चौके जड़कर यह उपलब्धि अपने नाम की।
Brian Bennett🇿🇼 becomes the FIRST player to hit 6 Fours in an Over in T20I history. He does it against Kenya in knockout match for 2026 T20 WC qualifcation. pic.twitter.com/jh0vmXwd6c — Kausthub Gudipati (@kaustats) October 3, 2025
जिम्बाब्वे ने गुरुवार को अफ्रीका क्वालीफायर के सेमीफाइनल में केन्या को हराकर अपने सातवें टी20 विश्व कप में जगह बनाई। सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट के 51 रनों की तेज पारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने हरारे में सात विकेट से जीत दर्ज की। इस पारी के दौरान उन्होंने 6 गेंदों पर 6 चौके लगाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
केन्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केन्या ने 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। जिसमे राकेप पटेल ने 65 रनों की पारी। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। ब्रायन बेनेट ने 25 गेंदों में 51 रनों की पारी खेलकर जिम्बाब्वे को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में क्वालीफाई करवाने के लिए अहम भूमिका निभाई है। वहीं मुरमानी ने भी 39 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: ईश सोढ़ी ने T20I में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने; साउदी को छोड़ा पीछे
जिम्बाब्वे के फाइनल में पहुंचते ही केन्या का सपना टूट गया। जिम्बाब्वे के लिए केन्या के खिलाफ लगभग एकतरफा रहा। जिम्बाब्वे ने महज 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। केन्या ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन सेमीफाइनल में वो जिम्बाब्वे से जीत दर्ज नहीं कर सकी। जिसके बाद केन्या की टीम टी20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने की रेस से बाहर हो गई।
अब तक कुल 17 टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। जिसमें भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अमेरिका, कनाडा, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, जिम्बाब्वे, नामीबिया और इटली की टीम है। वहीं अभी तीन टीमें और शामिल होगी।