जिम्बाब्वे (फोटो-सोशल मीडिया)
Zimbabwe qualify for T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिम्बाब्वे की टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। जिम्बाब्वे ने केन्या को 7 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया। जिम्बाब्वे के पहले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नामीबिया ने क्वालीफाई किया था।
जिम्बाब्वे के क्वालीफाई करते ही वर्ल्ड कप 2026 में कुल 17 टीमें फाइनल हो चुकी है। भारत और श्रीलंका में होने वाले वर्ल्ड कप 2026 में अब केवल 3 टीमें शेष है। जो एशिया–ईस्ट एशिया पैसिफिक (EAP) क्वालीफायर से क्वालीफाई करेंगे। तीन स्थानों के लिए 9 टीमें आपस में भिड़ेंगी। एशिया-ईएपी क्वालीफायर 8 अक्टूबर से ओमान में खेला जाएगा।
आगामी टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमें भाग लेंगी, जिनमें से तीन स्थान एशिया और पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर से क्वालीफाई करने वाली टीमों के लिए आरक्षित होंगे। जापान, कुवैत, मलेशिया, नेपाल, ओमान, पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी), कतर, समोआ और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) इन तीन स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
जिम्बाब्वे के फाइनल में पहुंचते ही केन्या का सपना टूट गया। जिम्बाब्वे के लिए केन्या के खिलाफ लगभग एकतरफा रहा। जिम्बाब्वे ने महज 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। केन्या ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन सेमीफाइनल में वो जिम्बाब्वे से जीत दर्ज नहीं कर सकी। जिसके बाद केन्या की टीम टी20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने की रेस से बाहर हो गई।
यह भी पढ़ें: नामीबिया ने टी-20 विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई, ग्लोबल मंच पर टीम दमदार प्रदर्शन के लिए बेताब
केन्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केन्या ने 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। जिसमे राकेप पटेल ने 65 रनों की पारी। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। ब्रायन बेनेट ने 25 गेंदों में 51 रनों की पारी खेलकर जिम्बाब्वे को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में क्वालीफाई करवाने के लिए अहम भूमिका निभाई है। वहीं मुरमानी ने भी 39 रनों की पारी खेली।
अब तक कुल 17 टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। जिसमें भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अमेरिका, कनाडा, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, जिम्बाब्वे, नामीबिया और इटली की टीम है। वहीं अभी तीन टीमें और शामिल होगी।