ब्रेट ली (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसे सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भी कहा जाता है, जिसकी शुरुआत 22 अक्टूबर से होने वाली है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पुर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपनी राष्ट्रीय टीम को सलाह ही है।
ब्रेट ली ने 19 साल के न्यू साउथ वेल्स के सलामी बल्लेबाज सैम कॉन्स्टास को ‘एक बेहतरीन हथियार’ बताया है। कॉन्स्टास ने न्यू साउथ वेल्स के शेफील्ड शील्ड 2024-25 अभियान के पहले मैच में दो शतक लगाकर रिकी पोंटिंग की उपलब्धि की बराबरी की और उन्हें 31 अक्टूबर से भारत ‘ए’ के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम में चुना गया है।
ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैचों में नए सलामी बल्लेबाज की तलाश है, ऐसे में ली को लगता है कि कॉन्स्टास टीम के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ली ने कहा, “मैं इसलिए नहीं गर्व महसूस करता कि वह नीली कैप पहनता है, बल्कि उसने अपने प्रथम श्रेणी करियर की शानदार शुरुआत की है। लगातार दो शतक बनाने के लिए उसने केवल दो शेफील्ड शील्ड मैच खेले हैं, लेकिन मैंने पिछले कुछ सालों में उस पर कड़ी नज़र रखी है। उसने अंडर 19 क्रिकेट से वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है और कुछ अच्छे मार्गदर्शन में शेफील्ड शील्ड टीम में अपनी जगह बनाई है।”
यह भी पढ़ें- जिमखाना क्लब ने कैंसिल की जेमिमा रोड्रिग्स की मेंबरशिप, भुगतना पड़ा पिता की इस हरकत का खामियाजा
जानकारी के लिए बता दें कि कैमरून ग्रीन के चोटिल होने और स्टीव स्मिथ के अपने पुराने स्थान पर वापस आने के बाद से खाली ओपनिंग स्पॉट के लिए कुछ दावेदार मार्कस हैरिस, कैमरून बैनक्रॉफ्ट और मैट रेनशॉ हैं। ऐसे में अब देखना ये होगा कि ऑस्ट्रेलिया टीम क्या भारत के खिलाफ सैम कॉन्स्टास को टीम में जगह देती है या किसी दूसरे विकल्प के साथ जाती है।
ज्ञात दो कि भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिय दौरे पर जाना है। जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दोनों टीमों को पांच टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। यह सभी मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नजर से दोनों ही टीम के लिए काफी अहम है। ऐसे में दोनों ही टीम ज्यादा से ज्यादा मुकाबले जीतने की पूरी कोशिश करेगी।