केकआर बनाम सीएसके मैच में मिली बम बलास्ट की धमकी (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद केकेआर ने सीएसके को जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य दिया। इस स्कोर को चेन्नई ने दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। वहीं, इस मैच में एक खबर ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया।
दरअसल, मैच के दौरान क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर एक अनजान व्यक्ति के द्वारा संदेश प्राप्त हुआ। इसमें मैसेज में बम धमाके की बात की गई थी। इस धमकी के बाद लोगों में चिंता बढ़ गई।
वहीं, अनजान आईडी के द्वारा मिले मेल के बाद कोलकाता पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। मौके पर मौजूद भारत की सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई। गौरतलब है कि ईडन गार्डन्स में पहले से ही सुरक्षा के अच्छे इंतजाम मौजूद हैं। लेकिन बम धमाके की धमकी के बाद पूरे स्टेडियम परिसर को हाई अलर्ट पर रखा गया। इस दौरान पूलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
इमेल से प्राप्त हुई धमकी के बाद पूरे स्टेडियम में खुफिया टीमें भी तैनात की गई। उस वक्त क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के लिए इस खबर ने चिंता बढ़ा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक धमकी देने वाला का पता नहीं लगा है। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि कहीं ये मेल किसी साइबर ट्रिक का तो हिस्सा नहीं है।
जाते-जाते कोलकाता का काम बिगाड़ गई चेन्नई, रोमांचक मुकाबले में CSK ने 2 विकेट से KKR को चटाई धूल
सीएसके बनाम केकेआर के मैच में ये धमकी तब मिली, जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद बीते बुधवार की रात करीब 1 से दो बजे के बीच पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस दौरान पाकिस्तान के दर्जनों आतंकी मौत के घाट उतर गए। भारतीय सेना ने इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया।