
रामकृष्ण घोष और महेंद्र सिंह धोनी (फोटो-सोशल मीडिया)
Ramakrishna Ghosh on Vijay Hazare Trophy 2025-26: बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे राउंड के मुकाबले में रामकृष्ण घोष ने सबका ध्यान अपने तरफ आकर्षित किया है। घोष अपनी धारदार गेंदबाजी के बदौलत चर्चा में बने हुए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में रामकृष्ण घोष ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 7 विकेट लेकर तहलका मचा दिया। रामकृष्णा घोष आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है।
रामकृष्ण घोष को भले ही अब तक आईपीएल मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका है। घोष पिछले साल भी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे। हालांकि, इस प्रदर्शन के बाद सीएसके के मैनेजमेंट घोष को इस साल जरूर कुछ मौके देगी। सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में रामकृष्ण घोष ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 9.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 30 रन देकर 7 विकेट निकाले। उनकी इस गेंदबाजी के सामने हिमाचल प्रदेश की टीम महज 49.4 ओवरों में 271 रन पर ही सिमट गई।
28 अगस्त 1997 को नासिक में जन्मे रामकृष्ण घोष को आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अपनी टीम में शामिल किया था। उस समय सीएसके ने ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर 30 लाख रुपये खर्च किए थे। आईपीएल 2026 के लिए उन्हें सीएसके ने रिटेन किया था, लेकिन अब तक उन्हें इस लीग में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका है।
रामकृष्ण घोष ने फर्स्ट क्लास करियर में 11 मैच खेले, जिसमें 35 की औसत के साथ 21 विकेट हासिल किए, जबकि 7 लिस्ट-ए मुकाबलों में उन्होंने 17 विकेट निकाले हैं। 9 टी20 मुकाबलों में यह खिलाड़ी 2 विकेट हासिल कर चुका है। घोष ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्ले से 36.91 की औसत के साथ 443 रन जुटाए हैं।
सोमवार को खेल गए इस मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की ओर से पुखराज मान ने शतकीय पारी खेली। पुखराज ने 111 गेंदों में 3 छक्कों और 9 चौकों के साथ 110 रन बनाए। उनके अलावा, वैभव अरोड़ा ने 33 गेंदों में 40 रन की पारी खेली। हिमाचल प्रदेश की टीम महज 49.4 ओवरों में 271 रन पर ही सिमट गई। विपक्षी टीम की तरफ से घोष ने सर्वाधिक 7 विकेट झटके। इनके अलावा प्रदीप, राजवर्धन हंगरगेकर और सत्यजीत ने 1-1 विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ें: VHT 2025-26: मेघालय के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने 310 के स्ट्राइक रेट कूटे रन, मात्र 10 गेंदों में…
इसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम पारी की अंतिम गेंद पर 264 के स्कोर पर सिमट गई। इस टीम के लिए अंकित बावने ने 120 गेंदों में 97 रन बनाए, जबकि निखिल नाईक ने 39 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। विपक्षी खेमे से कप्तान मृदुल सुरोच, रोहित कुमार और आर्यमान सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि वैभव अरोड़ा ने 1 विकेट निकाला।






