श्रेयस अय्यर (फोटो-सोशल मीडिया)
BCCI Wants Shreyas Iyer As India ODI Captain: बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले ही एशिया कप टी20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है। एशिया कप से बाहर किए जाने के बाद अब ऐसी खबरें आ रही है श्रेयस अय्यर के लिए बीसीसीआई कुछ बड़ा योजना बना रही है। अय्यर को वनडे में रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है।
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम का ऐलान कर दिया है। एशिया कप में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। इस दौरान कई और बातों को लेकर चर्चा हुई।
दैनिक जागरण के एक रिपोर्ट के अनुसार तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य को लेकर औपचारिक और अनौपचारिक चर्चाएं हो चुकी हैं। आगे के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए बीसीसीआई किसी एक खिलाड़ी के कंधों पर टीम की कमान का बोझ डालने को तैयार नहीं है।
गिल वर्तमान टेस्ट कप्तान हैं और सूर्यकुमार की जगह टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान बनने की दौड़ में भी आगे हैं। इंग्लैंड दौरे के समापन के बाद एक महीने से ज़्यादा के ब्रेक के बाद भारतीय टीम लगातार क्रिकेट खेलेगी। वर्कलोड मैनेज करने के लिए बीसीसीआई दो अलग-अलग कप्तान रखने का विचार कर रही है। इसका साफ अर्थ यह है कि गिल तीनों प्रारूपों के कप्तान नहीं बन सकते हैं।
इस रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ही वनडे के कप्तान बन सकते हैं। हालांकि, इसका फैसला रोहित शर्मा से बात करने के बाद लिया जाएगा। इस संबंध में रोहित शर्मा से एशिया कप खत्म होने के बाद बात की जाएगी। उसके बाद ही बीसीसीआई कोई फैसला लेगा। रोहित पहले ही टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें: उधर फाइनल हुई एशिया कप की टीम…इधर अगरकर को मिल गया इनाम, कॉन्ट्रैक्ट को मिला इतना लंबा एक्सटेंशन
इस दौरान रोहित शर्मा से भारतीय क्रिकेट टीम के साथ उनके भविष्य के बारे में पूछा जाएगा और उसके बाद उनके अनुसार निर्णय लिया जाएगा। अगर रोहित शर्मा वनडे से भी संन्यास लेने का फैसला करते हैं तो अय्यर को वनडे का कप्तान नियुक्त किया जाएगा और वह साउथ अफ्रीका में 2027 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।
टेस्ट कप्तान होने के नाते गिल 2 से 14 अक्टूबर तक वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर भारत की दो टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा होंगे। इस टेस्ट सीरीज के बाद 18 अक्टूबर से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। अब यह तय नहीं है कि शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलेंगे या नहीं। टी20 में उपकप्तान बनाए जाने के बाद शायद वो टी20 सीरीज खेल सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरा 8 नवंबर को समाप्त होगा और फिर भारत 14 नवंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेज़बानी करेगा। दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे में एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी शामिल हैं। व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए गिल के लिए कप्तान और शायद एक खिलाड़ी के रूप में भी हर मैच का हिस्सा होना लगभग असंभव होगा।