आईपीएल 2025 (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब बीसीसीआई टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहा है और इसे जल्द ही पटरी पर लाने की तैयारी में जुटा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ऐसी स्थिति में आईपीएल को देश के पूर्वी और दक्षिणी शहरों में आयोजित करने का फैसला कर रहा है। जिसमें कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे राज्य शामिल हैं। अब इन जगहों पर आईपीएल के मैच को करवाने का विचार किया जा रहा है।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब ऐसे मामलों की बात आती है, तो एक सप्ताह का समय बहुत लंबा होता है। हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और अगर हालात सुधरते हैं, तो सभी मूल स्थानों पर भी मैच आयोजित किए जा सकते हैं। इस बीच बीसीसीआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर सीमा पर तनाव बढ़ता रहा, तो लीग को फिर से आयोजित करने के लिए वैकल्पिक समय पर भी विचार किया जा सकता है।
ऐसी संभावना है कि जून के अंत और अगस्त की शुरुआत के बीच जब इंग्लैंड और भारत टेस्ट का दौरा समाप्त होगा। उसके बाद के समय में भी इसका आयोजन किया जा सकता है। आईपीएल में 16 मैच अभी और बचे हुए हैं। अब देखना है कि बीसीसीआई ने मैचों को कब करवाने का ऐलान करता है।
बीसीसीआई के लिए एक बड़ी चिंता सुरक्षा व्यवस्था की भी है। मौजूदा स्थिति में केंद्रीय सुरक्षा बलों की उपलब्धता सीमित है, जिससे आयोजन स्थलों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस संकट की वजह से न केवल आईपीएल बल्कि सितंबर में होने वाला एशिया कप भी खतरे में है। टूर्नामेंट की मेज़बानी भारत को करनी है, लेकिन मौजूदा हालात में इसका आयोजन भी अनिश्चित नजर आ रहा है।
वहीं भारत का बांग्लादेश दौरा भी रद्द हो सकता है। जहां भारतीय टीम को तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी। लेकिन बिगड़ते हालात को देखते हुए इस कार्यक्रम की संभावना कम नजर आती है।