रिकी पोंटिंग (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनातनी को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल को एक सप्ताह के स्थगित कर दिया है। आईपीएल के स्थगित होने के बाद इस टूर्नामेंट में खेल रहे सभी विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौटने लगे हैं। वहीं बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने का विचार कर रहा है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमें अब बिखरने लगी हैं और खिलाड़ी अपने घर के लिए रवाना हो रहे हैं। विशेष रूप से विदेशी खिलाड़ी भारत से अपने-अपने देशों के लिए उड़ान भरने लगे हैं। शनिवार तक अधिकांश अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भारत से अपने देश के लिए रवाना हो जाएंगे।
शुक्रवार को बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया से जब यह पूछा गया कि क्या विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को भारत छोड़ने का विकल्प दिया गया है अगर वे असहज महसूस कर रहे हैं, तो उन्होंने रॉयटर्स को जवाब दिया कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। विदेशी खिलाड़ियों को लेकर क्या करना है, यह फैसला हर फ्रेंचाइज़ी खुद लेती है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को एक सप्ताह बाद फिर से शुरू कर सकता है। आईपीएल को अब देश के पूर्वी और दक्षिणी शहरों में आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है। जिसमें कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे शहर शामिल हैं। अब अगर टूर्नामेंट एक सप्ताह बाद शुरू होगी तब फ्रेंचाइजियों के काफी मुश्किल होने वाला है।
IPL 2025 को फिर से शुरू करने की तैयारी में जुटा BCCI, अब इन शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले
बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों के यह बड़ा सवाल होगा कि अगर विदेशी खिलाड़ी लौट रहे हैं तो वो एक सप्ताह बाद वापस आएंगे या नहीं। इसका भी अंदाजा होगा। अब यह बोर्ड और फ्रेंचाइजियों के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है। टूर्नामेंट का फाइनल पहले 25 मई को होना तय था, लेकिन अगर इससे आगे खिंचता है तो समस्या बढ़ सकती है।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ियों के पास पहले से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारी करने के लिए अपने देश की टीम के साथ जुड़ सकते हैं। यह मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।